menu-icon
India Daily

Zareen Khan: 'बूढ़ी हो रही हो...', सोशल मीडिया पर उम्र को लेकर जरीन खान का यूजर ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने यूं लगाई लताड़

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने हाल ही में एक ट्रोल को अपने मजेदार और बेबाक अंदाज में जवाब देकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक फैन ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, "बूढ़ी हो रही हो, कब कर रही हो शादी?" इस पर जरीन ने न केवल ट्रोल को करारा जवाब दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Zareen Khan On Marriage
Courtesy: social media

Zareen Khan On Marriage: बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने हाल ही में एक ट्रोल को अपने मजेदार और बेबाक अंदाज में जवाब देकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक फैन ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, "बूढ़ी हो रही हो, कब कर रही हो शादी?" इस पर जरीन ने न केवल ट्रोल को करारा जवाब दिया, बल्कि समाज में उम्र और शादी को लेकर बने रूढ़िगत विचारों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने अपने जवाब में ऐसी बात कही, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उम्र को लेकर जरीन खान का यूजर ने उड़ाया मजाक

जरीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "आजकल शादियां 2 से 3 महीने से ज्यादा चलती कहां हैं? लोग शादी को हर समस्या का हल समझते हैं, लेकिन ये कोई जादुई गोली नहीं है." उनकी इस टिप्पणी ने न केवल ट्रोल को चुप करा दिया, बल्कि कई लोगों को हंसने पर भी मजबूर कर दिया. जरीन ने आगे कहा कि उम्र महज एक संख्या है और शादी का फैसला किसी की उम्र से नहीं, बल्कि उनकी निजी इच्छा और परिस्थितियों से होना चाहिए.

एक्ट्रेस के फैंस ने की तारीफ

जरीन ने अपने जवाब में समाज के उस दबाव पर भी तंज कसा, जो खासकर महिलाओं पर शादी के लिए बनाया जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों शादी को जिंदगी की हर समस्या का समाधान माना जाता है. उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है. फैंस ने उनकी हाजिरजवाबी और आत्मविश्वास की तारीफ की और कहा कि वह ट्रोल्स को जवाब देने में माहिर हैं.

'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में जरीन खान आई थी नजर

जरीन खान आखिरी बार फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आई थीं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने विचारों को बेबाकी से व्यक्त करती हैं. चाहे फिटनेस की बात हो, बॉडी पॉजिटिविटी हो या सामाजिक मुद्दों पर राय, जरीन हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. इस बार उनके इस मजेदार जवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत भी हैं, जो रूढ़ियों को तोड़ने में यकीन रखती हैं.