menu-icon
India Daily

Haiwaan: 'हैवान' में फिर दिखेगी अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी, एक्टर ने जानें क्या कहा?

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. उनकी आगामी फिल्म 'हैवान' की घोषणा ने फैंस में उत्साह भर दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय ने सैफ के साथ दोबारा काम करने की खुशी जाहिर की और दोनों के ह्यूमर के अंतर को मजेदार अंदाज में बताया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Haiwaan
Courtesy: social media

Haiwaan: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. उनकी आगामी फिल्म 'हैवान' की घोषणा ने फैंस में उत्साह भर दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय ने सैफ के साथ दोबारा काम करने की खुशी जाहिर की और दोनों के ह्यूमर के अंतर को मजेदार अंदाज में बताया. यह फिल्म 2008 की 'टशन' के बाद दोनों की पहली जोड़ी होगी और इसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं.

'हैवान' में फिर दिखेगी अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी

अक्षय ने कहा, 'सैफ के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है. उसका ह्यूमर बहुत 'साउथ बॉम्बे' वाला है, रिफाइंड और क्लासी, जबकि मेरा ह्यूमर अंधेरी और बोरीवली वाला है, थोड़ा देसी और मसालेदार' उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह अंतर 'हैवान' में उनकी केमिस्ट्री को और रोचक बनाएगा. फिल्म को प्रियदर्शन की 2016 की मलयालम थ्रिलर 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है, जिसमें अक्षय एक खलनायक की भूमिका में होंगे, जबकि सैफ नायक होंगे.

2026 में रिलीज की उम्मीद

'हैवान' की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी और 2026 में रिलीज की उम्मीद है. प्रियदर्शन ने इसकी घोषणा लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम से की, जहां सैफ और अक्षय भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखते हुए दिखे. प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैवान - मेरा अगला प्रोजेक्ट अक्षय और सैफ के साथ' फैंस ने इसे 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जोड़ी की वापसी बताते हुए खूब तारीफ की.

इन फिल्मों में साथ कर चुके काम

अक्षय और सैफ ने पहले 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'ये दिल्लगी', 'तू चोर मैं सिपाही' और 'कीमत' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से दर्शकों को पसंद रही है. अक्षय ने कहा, 'प्रियदर्शन जी का निर्देशन और सैफ का साथ, यह फिल्म एक धमाकेदार थ्रिलर होगी.' वह प्रियदर्शन के साथ 'भूत बंगला' और 'हेरा फेरी 3' में भी काम कर रहे हैं. सैफ हाल ही में नेटफ्लिक्स की 'ज्वेल थीफ' में दिखे थे. X पर फैंस इस जोड़ी को 'ब्लॉकबस्टर' बता रहे हैं.