menu-icon
India Daily

71st National Film Awards: कब और कहां फ्री में देखें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का लाइव टेलिकास्ट? यहां जानें सबकुछ

भारतीय सिनेमा की चमक बिखेरने वाला 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह कल होने वाला है. यह खास आयोजन 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4 बजे से शुरू होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी. 2023 की बेहतरीन फिल्मों को समर्पित यह पुरस्कार महामारी के कारण दो साल की देरी से मिल रहा है, लेकिन एक्साइटमेंट में कोई कमी नहीं है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
71st National Film Awards
Courtesy: social media

71st National Film Awards: भारतीय सिनेमा की चमक बिखेरने वाला 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह कल होने वाला है. यह खास आयोजन 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4 बजे से शुरू होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी. 2023 की बेहतरीन फिल्मों को समर्पित यह पुरस्कार महामारी के कारण दो साल की देरी से मिल रहा है, लेकिन एक्साइटमेंट में कोई कमी नहीं है. सिनेमा प्रेमी घर बैठे इसे लाइव देख सकेंगे.

समारोह को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो भारत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. प्रसारण दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा, जिसमें विजेता रेड कार्पेट पर चलते दिखेंगे. फिर स्टेज पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का लाइव प्रसारण होगा. अगर आप डीडी न्यूज चैनल पर भी नजर रखें, तो अतिरिक्त कवरेज मिल सकता है. यह मौका है देखने का कि कैसे भारतीय सिनेमा की विविधता को सलाम किया जाता है.

कब और कहां देख पाएंगे 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का लाइव टेलिकास्ट?

1 अगस्त 2025 को घोषित विजेताओं की सूची ने बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा तक धूम मचा दी. विद्या विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला. हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब 'कटहल - ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' ने जीता. शाहरुख खान ('जवान') और विक्रांत मेस्सी ('12वीं फेल') ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड शेयर किया. रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जाएंगे मोहनलाल

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जो भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है. सुदीप्तो सेन को 'द केरल स्टोरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला, जो सिनेमेटोग्राफी में भी जीती. करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लोकप्रिय फिल्म का अवॉर्ड मिला. फैंस मोहनलाल, शाहरुख, रानी और विक्रांत को सम्मानित होते देखने को बेताब हैं.