menu-icon
India Daily

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1: 'महावतार नरसिम्हा' ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर छापे इतने करोड़

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है. होमबले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 से 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1
Courtesy: social media

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1: अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है. होमबले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 से 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कहानी को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से प्रस्तुत करती है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने हिंदी बेल्ट में सबसे अधिक 1.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कुल कमाई का 65% से ज्यादा है.

'महावतार नरसिम्हा' ने रचा इतिहास

'महावतार नरसिम्हा' की कहानी दानव राजा हिरण्यकशिपु और उनके पुत्र प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है. हिरण्यकशिपु, जो खुद को भगवान घोषित करता है, अपने बेटे प्रह्लाद की भगवान विष्णु के प्रति भक्ति से नाराज होकर उसे दंडित करता है. लेकिन भगवान विष्णु अपने भक्त की रक्षा के लिए नरसिम्हा अवतार में प्रकट होते हैं. फिल्म का 3डी एनिमेशन, सैम सीएस का संगीत और जयपुरना दास व रुद्र प्रताप घोष का लेखन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ओपनिंग डे पर छापे इतने करोड़

पहले दिन फिल्म ने क्षेत्रीय भाषाओं में भी अच्छा परफॉर्म किया. तेलुगु संस्करण ने 38 लाख रुपये, कन्नड़ ने 7 लाख रुपये, मलयालम ने 3 लाख रुपये और तमिल ने 2 लाख रुपये का कलेक्शन किया. हिंदी भाषी क्षेत्रों में फिल्म को सबसे ज्यादा प्यार मिला, जहां इसने 1.51 करोड़ रुपये कमाए. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म की भव्य प्रस्तुति और धार्मिक भावना की जमकर तारीफ की है.

यह फिल्म महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी

फिल्म को IMDb पर 9.8/10 और बुक माय शो पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो भारतीय सिनेमा में दुर्लभ है. यह फिल्म महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है, जिसके तहत अगले 12 सालों में सात फिल्में रिलीज होंगी. होमबले फिल्म्स, जिन्होंने 'केजीएफ' और 'कांतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, ने इस फिल्म के साथ एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है. 'महावतार नरसिम्हा' की सकारात्मक प्रतिक्रिया और दर्शकों का उत्साह इसे वीकेंड में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद देता है.