menu-icon
India Daily

Zubeen Garg: जुबीन गर्ग का दोबारा होगा पोस्टमार्टम, असम के CM ने मानी पब्लिक की डिमांड, मौत की असली वजह का होगा खुलासा!

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि जनता की मांग पर जुबीन गर्ग के शव का दूसरा पोस्टमार्टम किया जाएगा. यह पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा, जिसकी निगरानी AIIMS गुवाहाटी की एक विशेषज्ञ टीम करेगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
zubeen garg
Courtesy: social media

Zubeen Garg Second Postmortem: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि जनता की मांग पर जुबीन गर्ग के शव का दूसरा पोस्टमार्टम किया जाएगा. यह पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा, जिसकी निगरानी AIIMS गुवाहाटी की एक विशेषज्ञ टीम करेगी.

जुबीन गर्ग की मौत के बाद से ही उनके प्रशंसकों और आम लोगों में कई सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोगों ने उनकी मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगापुर हाई कमीशन ने जुबीन का डेथ सर्टिफिकेट भेजा है, जिसमें मौत का कारण डूबना बताया गया है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि डेथ सर्टिफिकेट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग-अलग दस्तावेज हैं. असम सरकार ने सिंगापुर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवाने के लिए वहां के राजदूत से संपर्क किया है और इसकी जांच सीआईडी को सौंपी गई है.

जुबीन गर्ग का दोबारा होगा पोस्टमार्टम

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने दूसरा पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है. हम चाहते हैं कि इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जाए.' उन्होंने यह भी बताया कि जांच में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके. जुबीन गर्ग असम के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक थे. उनकी आवाज ने न केवल असम बल्कि पूरे देश में लाखों दिलों को छुआ था. उनकी अचानक मृत्यु ने प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है. इस दूसरे पोस्टमार्टम से उम्मीद है कि उनकी मौत से जुड़े रहस्यों पर से पर्दा उठेगा. असम सरकार और प्रशंसक इस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.