नई दिल्ली: सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है. अभिनेता की फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में गदर काट रही है. ऐसे में फिल्म की कमाई भी काफी शानदार हो रही है. आपको बता दें कि गदर-2 में तारा सिंह का एक्शन हर किसी के मन में बस गया है और अब हर तरफ इनकी ही चर्चा चल रही है. खैर ये तो रही फिल्म की बात लेकिन असल जिंदगी में सनी देओल की मां प्रकाश कौर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्टर ने अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें काफी खास अंदाज में विश किया है-
अपनी मां के जन्मदिन पर सनी ने कुछ यूं किया विश
दरअसल, एक्टर ने अपनी मां के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. इस फोटो में सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के माथे में चूमते दिख रहे है. साथ ही उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा माँ, जन्मदिन मुबारक हो, लव यू..तस्वीर में सनी देओल और प्रकाश कौर के बीच की प्यारी बॉन्डिंग दिख रही है. प्रकाश कौर धर्मेंद्र की पहली पत्नी है और सनी देओल उनके पहले और बड़े बेटे है. ऐसे में हर कदम पर सनी देओल ही उनका सहारा बने है और उनका साथ दिया है.
यूजर्स ने दी शुकामनाएं
इसके अलावा अगर बात करें तो जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी तब प्रकाश कौर बुरी तरह से टूट गई थी जिसके बाद सनी देओल ने अपनी मां को संभाला और उनका साथ दिया. सनी की इस फोटो पर फैंस का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है और वह सनी देओल की मम्मी को विश कर रहे है और खूब शुभकामनाएं दे रहे है.