Shruti Haasan Surgery: श्रुति हासन, जो अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में अपनी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में हैं. इंडस्ट्री में उनकी सुंदरता की तारीफ तो होती है, लेकिन कुछ लोग उन्हें 'प्लास्टिक सर्जरी की दुकान' कहकर तंज कसते हैं. इस बार श्रुति ने इन बातों पर खुलकर जवाब दिया और समाज के दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए.
श्रुति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के बारे में हमेशा ईमानदार रही हैं. उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं छिपाया कि मैंने अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए कुछ प्रक्रियाएं करवाई हैं. लेकिन लोग मेरी ईमानदारी का मजाक उड़ाते हैं." श्रुति का मानना है कि इंडस्ट्री में महिलाओं को सुंदरता के लिए अवास्तविक मानकों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई अभिनेत्री अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कदम उठाती है, तो उसे ट्रोल किया जाता है और अगर वह ऐसा नहीं करती, तो भी आलोचना का शिकार होना पड़ता है.
'ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ती है'
उन्होंने आगे कहा, "मैं जानती हूं कि ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ती है. लोग आपको जज करेंगे, लेकिन मैं अपने फैसलों पर अडिग हूं." श्रुति ने समाज के इस रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि पुरुषों को उनके लुक्स के लिए शायद ही इतनी आलोचना झेलनी पड़ती है, जितनी महिलाओं को.
श्रुति की यह दो टूक बातें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की खूब तारीफ हो रही है. कई यूजर्स ने लिखा कि श्रुति की हिम्मत और आत्मविश्वास काबिल-ए-तारीफ है. एक फैन ने लिखा, "श्रुति ने सच बोलकर दिखा दिया कि वह न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि दिल से भी मजबूत हैं."
'कुली' बॉक्स ऑफिस पर गाड़ रही झंड़े
श्रुति हासन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने हमेशा सराहा है. इन दिनों एक्ट्रेस की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. उनके इस बेबाक बयान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत भी हैं, जो अपने फैसलों पर खुलकर बोलने से नहीं डरतीं.