Karan Kundrra Bumble Profile: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर करण कुंद्रा हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. डेटिंग ऐप बम्बल पर उनका प्रोफाइल वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. चूंकि करण लंबे समय से एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में हैं, ऐसे में फैन्स हैरान रह गए. अब एक्टर ने खुद इस पर खुलकर अपना रिएक्शन दिया है और सच्चाई सामने रखी है.
मीडिया से बातचीत में करण ने साफ कहा कि यह अकाउंट उनका नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह कोई अकाउंट भी नहीं है, यह सिर्फ नफरत करने वालों का विषय है.' एक्टर ने आगे बताया कि यह स्क्रीनशॉट कोई नया मामला नहीं है बल्कि पिछले 3-4 सालों से बार-बार वायरल हो रहा है. हर 6-8 महीने बाद यह फिर से सोशल मीडिया पर छा जाता है और अक्सर फैन्स उन्हें भेजते रहते हैं.
करण कुंद्रा ने इस फर्जी प्रोफाइल के बारे में और भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उस प्रोफाइल में उनका स्थान कल्याण दिखाया गया है, जबकि असलियत में वे उस वक्त अपने पिता और बहनों के साथ पंजाब में रह रहे थे. एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'सच कहूं तो मुझे ठीक से पता भी नहीं है कि कल्याण कहां है.' करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है.
ऐसे में जब इस तरह की खबरें आती हैं तो लोग तेजस्वी का रिएक्शन जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. करण ने बताया कि तेजस्वी इन सब बातों को बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लेतीं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अच्छी तरह पता है कि यह सब सिर्फ अफवाहें और नफरत फैलाने वालों की करतूत है. यही वजह है कि वह इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देतीं और मजाक में टाल देती हैं.
करण कुंद्रा टीवी शोज और रियलिटी शोज से लेकर फिल्मों तक में अपनी पहचान बना चुके हैं. हाल ही में वे कई वेब सीरीज और प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं. वहीं, तेजस्वी प्रकाश भी टीवी पर लगातार सफल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.