menu-icon
India Daily

Coolie Box Office Collection Day 6: मंगलवार को रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की कमाई में आई तगड़ी गिरावट, देखें अबतक का कलेक्शन

रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म की कमाई में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार 'कुली' ने छठे दिन भारत में नेट कलेक्शन के रूप में 9.50 करोड़ रुपये कमाए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Coolie Box Office Collection Day 6
Courtesy: social media

Coolie Box Office Collection Day 6: रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म की कमाई में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार 'कुली' ने छठे दिन भारत में नेट कलेक्शन के रूप में 9.50 करोड़ रुपये कमाए. यह आंकड़ा फिल्म के पिछले दिनों की तुलना में काफी कम है, जिससे यह साफ है कि फिल्म को वीकडेज में दर्शकों की संख्या में कमी का सामना करना पड़ रहा है.

'कुली' ने रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचा था. रजनीकांत के दमदार अभिनय, शानदार एक्शन सीन्स और निर्देशक लोकेश कनगराज की अनूठी कहानी ने फिल्म को शुरुआती दिनों में शानदार रिस्पॉन्स दिलाया. पहले पांच दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए करीब 206.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन छठे दिन की कमाई में गिरावट ने फिल्म के लिए चुनौती पेश की है. अब तक फिल्म ने भारत में कुल 216.00 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है.

मंगलवार को रजनीकांत की फिल्म को झटका

फिल्म की इस गिरावट की वजह वीकडेज का असर माना जा रहा है, क्योंकि कामकाजी दिनों में सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ आमतौर पर कम हो जाती है. हालांकि रजनीकांत के फैन बेस और फिल्म की मजबूत कहानी को देखते हुए उम्मीद है कि वीकेंड पर 'कुली' की कमाई फिर से रफ्तार पकड़ सकती है. 

'कुली' की कमाई में आई तगड़ी गिरावट

'कुली' में रजनीकांत के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने भी शानदार परफॉर्म किया है और फिल्म का म्यूजिक व सिनेमैटोग्राफी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में अपनी रफ्तार वापस हासिल कर पाएगी या नहीं. रजनीकांत के प्रशंसक और सिनेमा प्रेमी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस सफर पर नजर बनाए हुए हैं.