भोजपुरी सिनेमा के सितारे इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इनकी पॉपुलैरिटी विदेशों तक जा पहुंची है. वहां पर भी इनको काफी पसंद किया जाता है. भोजपुरी स्टार्स इतने फेमस होते हैं कि इनके एक-एक गाने 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पाते हैं. फैन फॉलोइंग के मामले में कई बॉलीवुड सितारों को ये टक्कर देते हैं. इनकी नेटवर्थ जिसको सुनने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं किस सितारे की कितनी नेटवर्थ है.
पवन सिंह
पवन सिंह भोजपूरी इंडस्ट्री के वो अभिनेता हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इनकी एक्टिंग के साथ-साथ इनकी आवाज का जादू भी हर तरफ देखने को मिलता है. खबरों की मानें तो, पवन सिंह के पास करीब 41 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. एक्टर एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपए लेते हैं और अपनी आवाज का जादू बिखेरकर वह लगभग 2 लाख रुपए चार्ज करते हैं. अभिनेता को महंगी चीजों का शौक है.
मनोज तिवारी
मशहूर एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी जिनके कई ऐसे गाने हैं जो अब तक चर्चा का विषय बने हुए हैं. खबरों की मानें तो, एक्टर की कुल संपत्ति 24 से 25 करोड़ है. इनके पास कई लग्जरी गाडियां भी हैं. इनके गाने 'रिंकिया के पापा', और 'ऐ राजा जी' काफी पॉपुलर हुआ है.
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव भी भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. इन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने गाने और डांस से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है. खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति 12 से 15 करोड़ की है. एक्टर एक फिल्म के 20-25 लाख रुपये लेते हैं. अभिनेता को लग्जरी लाइफ जीने का काफी शौक है.