Chandra Grahan 2025: रविवार रात भारत में लोगों ने आसमान में एक बेहद अद्भुत नजारा देखा. यह साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण था. रात 9:57 बजे से चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़नी शुरू हुई और 11:01 बजे पूरा चंद्रमा ढक गया. इसी समय उसका रंग तांबे जैसा लाल हो गया और लोगों ने आसमान में खूबसूरत ‘लाल चांद’ का दृश्य देखा.
देशभर में लद्दाख से लेकर तमिलनाडु तक लोग आसमान निहारते रहे. हालांकि कई जगहों पर बारिश और बादलों की वजह से चांद लुका-छिपी खेलता नजर आया. भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार, यह ग्रहण कुल 3 घंटे 28 मिनट तक चला और 82 मिनट तक चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में रहा.