Prachi Desai Birthday: टीवी से बॉलीवुड पहुंची एक्ट्रेस प्राची देसाई 12 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. गुजरात के सूरत में जन्मीं यह अभिनेत्री ने छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है. 'कसम से' जैसे सीरियल से घर-घर मशहूर हुईं प्राची के जिंदगी के कई ऐसे राज हैं जो आज भी चर्चा में बने रहते हैं. आइए उनके करियर और पर्सनल लाइफ के कुछ अनसुने किस्से जानते हैं.
प्राची देसाई के करियर की शुरूआत टीवी से हुई. 2007 में बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने सीरियल 'कसम से' में उन्होंने भवानी नाम का किरदार निभाया. यह शो इतना हिट हुआ कि प्राची रातोंरात स्टार बन गईं. लेकिन 2008 में अचानक उन्होंने शो छोड़ दिया. वजह बताई गई कि उन्हें बॉलीवुड में मौके मिल रहे थे. प्राची ने कहा, 'मैं थिएटर करना चाहती थी, लेकिन शो ने मुझे बड़ा नाम दिया.' इसके बाद वे मुंबई शिफ्ट हो गईं और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.
Also Read
- TV TRP Report Week 35: टीआरपी में बड़ा उलटफेर, 'क्योंकि सास भी...' को पछाड़ आगे आया 'तारक मेहता', ये शो बना नंबर वन
- MNS Warns Kapil Sharma: 'अपने शो मे मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' न कहें', कपिल शर्मा को राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की धमकी
- 71st National Film Awards: शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत, जानें कब और कहां आयोजित होगा नेशनल फिल्म्स अवॉर्ड?
बॉलीवुड में एंट्री 'रॉक ऑन' से हुई, लेकिन असली धमाल 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोस्ताना' में आया. फिर 'आई हेट लव स्टोरीज', 'टीन मर गंगा' जैसी फिल्मों ने उन्हें पहचान दी. लेकिन विवादों से भी प्राची दूर नहीं रहीं. एक समय अफवाहें उड़ीं कि उनका शादीशुदा डायरेक्टर रोहित शेट्टी संग रोमांटिक अफेयर था. मीडिया में खबरें आईं कि सेट पर दोनों करीब आए, लेकिन प्राची ने हमेशा इंकार किया.
37 की उम्र में भी सिंगल हैं प्राची देसाई
आजकल प्राची देसाई क्या कर रही हैं? वे सिल्वर स्क्रीन से ज्यादा ओटीटी पर एक्टिव हैं. 2023 में 'स्कैम 2003' वेबसीरीज में नेहा दलमिया का रोल निभाया, जो काफी सराही गई. हाल ही में 'सर्कस' मूवी में स्पेशल अपीयरेंस दिया। 2025 में उनकी नई प्रोजेक्ट्स 'मैडम चीफ मिनिस्टर' सीरीज और 'रंग वाली हवा' फिल्म रिलीज हो चुकी हैं, जहां उन्होंने स्ट्रॉन्ग वुमन कैरेक्टर प्ले किए. प्राची सिंगल हैं और फिटनेस, ट्रैवल पर फोकस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वे फैशन और लाइफस्टाइल पोस्ट शेयर करती रहती हैं.