TRP Report Week 35: टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट फैंस के लिए खास होती है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने वीक 35 की टीआरपी जारी कर दी है. इस बार भी स्टार प्लस की 'अनुपमा' ने टॉप स्पॉट पर कब्जा जमाया है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की यह सीरियल लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है.
कहानी में अनुपमा के परिवारिक संघर्ष और मजबूत फैसले दर्शकों को बांधे रखते हैं. इस हफ्ते इसका टीआरपी 2.5 रहा, जो पिछले हफ्ते से थोड़ा ऊपर है.
दूसरे नंबर पर सोनी सब की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने जगह बनाई. दशरथलाल, जेठालाल और समाज हॉल की कॉमेडी से भरपूर यह शो हमेशा की तरह मजेदार रहा. इसका टीआरपी 2.3 है, जो परिवारिक एंटरटेनमेंट का प्रतीक बन चुका है. तीसरे स्थान पर स्टार प्लस की ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बरकरार है. शिवांगी जोशी की लीड रोल वाली यह सीरियल प्रेम, परिवार और ट्विस्ट से दर्शकों को जोड़े रखती है. इसका टीआरपी 2.1 रहा, जो स्थिर परफॉर्मेंस दिखाता है.
टीआरपी में बड़ा उलटफेर
हालांकि जी टीवी की 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने निराश किया. यह शो पहले टॉप 3 में था, लेकिन इस हफ्ते चौथे नंबर पर खिसक गया. शाहरुख खान के पिता रामेश चंद्र खन्ना की स्टोरी पर बेस्ड यह सीरियल अब 1.9 टीआरपी पर सिमट गया. दर्शकों को लगता है कि कहानी में नयापन की कमी हो गई है. पुरानी 'क्योंकि...' की यादें ताजा हैं, लेकिन सीक्वल को वैसा ही रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा.
'तुम से तुम तक' ने मारी पांचवें नंबर पर एंट्री
पांचवें नंबर पर नया शो 'तुम से तुम तक' ने एंट्री मारी. निहारिका चौकसे और शरद केलकर की यह सीरियल रोमांस और ड्रामा से भरपूर है. पहली हफ्ते में ही 1.7 टीआरपी हासिल कर यह जी टीवी के लिए खुशखबरी है. बाकी के टॉप शोज में 'उड़ने की आशा' (1.6), 'गुम है किसी के प्यार में' (1.5), 'मंगल लक्ष्मी' (1.4), 'झनक' (1.3) और 'लक्ष्मी का सफर' (1.2) शामिल हैं.
कलर्स टीवी के 2 शोज टॉप 10 में
इस हफ्ते स्टार प्लस ने 4 शोज के साथ डोमिनेशन दिखाया, जबकि कलर्स टीवी के 2 शोज टॉप 10 में हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अनुपमा हमेशा टॉप पर, क्या बात है!' वहीं 'क्योंकि...' के फैंस निराश हैं. टीआरपी से साफ है कि फैमिली ड्रामा और कॉमेडी अभी भी राज कर रहे हैं. अगले हफ्ते क्या बदलाव आएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.