menu-icon
India Daily

Video: PM मोदी आज करेंगे बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा, खुद स्थिति की करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे. पंजाब में लगातार बारिश से हालात बेहद खराब हैं. यहां 23 जिलों के लगभग 1900 गांव पानी में डूब गए हैं और 4.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

auth-image
Princy Sharma

PM Narendra Modi: उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. सड़कें टूट गई हैं, घर ढह गए हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हैं. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून की मार से अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. पिछले दो दिनों में हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी खुद स्थिति की समीक्षा करेंगे और राहत कार्यों का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि कुछ राज्य सरकारों ने केंद्र से राहत कोष की मांग भी की है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा भी इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हैं. लगातार बारिश और तबाही ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और अब सभी की निगाहें पीएम मोदी के दौरे पर टिकी हैं.