iPhone 16 Pro को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. नई लीक के मुताबिक, इन फोन्स को तीन कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टिपस्टर सन्नी डिक्सन ने एक फोटो शेयर की है जिसमें iPhone 16 Pro मॉडल को तीन कलर्स में दिखाया गया है जिसमें व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम शामिल हैं. इनमें से एक कलर iPhone 15 Pro के स्पेस ब्लैक की तुलना में काफी गहरा शेड जैसा दिखता है.
पिछली लीक के अनुसार, Apple iPhone 15 Pro डिवाइस में जो ब्लू टाइटेनियम ऑप्शन है उसे हटाया जा सकता है. इससे पहले की लीक्स में दावा किया गया था कि ब्लू टाइटेनियम की जगह रोज या गोल्ड कलर आ सकता है. वहीं, हाल ही में लीक हुई फोटोज से पता चला है कि इनमें नया ब्रॉन्ज कलर भी उपलब्ध कराया जा जा सकता है.
एक चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के अनुसार, iPhone 16 Pro Max का कलर ब्रॉन्ज जैसा होगा. इसका फ्रेम टाइटेनियम का बना होगा. एक अन्य लीक के अनुसार, iPhone 16 Pro के लिए कलर कोड रोज है न कि रोज गोल्ड. बता दें कि रोज गोल्ड कलर पहली बार iPhone 6S के लिए पेश किया गया था.
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) August 1, 2024
MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 16 Pro पर टाइटेनियम फिनिशिंग दी जा सकती है जिसके चलते इसका बैक पैनल काफी चमकदार होगा. यह नया फिनिश iPhone 15 Pro मॉडल पर ब्रश किए गए एल्यूमीनियम की तुलना में बेहतर स्क्रैच-रेस्सिटेंस उपलब्ध कराएगा. जैसे-जैसे iPhone 16 लॉन्च की तारीख पास आ रही है, फोन मॉडल्स को लेकर लीक भी सामने आते जा रहे हैं. हम समय-समय पर आपको इसके लीक्स की जानकारी उपलब्ध कराएंगे.