Prachi Desai Birthday: आज प्राची देसाई अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं और उनकी यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है. 12 सितंबर 1988 को गुजरात के सूरत में जन्मी प्राची ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में टीवी सीरियल 'कसम से' से की थी, जो एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना था.
इस शो से प्राची को घर-घर पहचान मिली और वह लोगों के दिलों में बस गईं. उस समय प्राची की उम्र महज 17 साल थी, लेकिन उनकी मेहनत और एक्टिंग ने उन्हें स्टार बना दिया. इस शो के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला था.
'कसम से' के बाद, प्राची ने 2007 में 'झलक दिखला जा' में बतौर कंटेस्टेंट भी भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीता. 2008 में उन्हें बॉलीवुड में फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने का मौका मिला, और उनकी अदाकारी को दर्शकों ने सराहा.
2010 में उन्होंने एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में सेकेंड लीड के तौर पर काम किया, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आईं. इस फिल्म का गाना 'पी लूं' बेहद हिट हुआ और फिल्म भी सुपरहिट रही. इसके बाद, प्राची देसाई ने 'बोल बच्चन', 'अजहर', 'पुलिसगिरी', 'लाइफ पार्टनर', 'तेरी मेरी कहानी' जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.
इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी प्राची ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया. उन्होंने 'साइलेंस', 'साइलेंस 2' और 'फोरेंसिक' जैसी वेब सीरीज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सोशल मीडिया पर भी प्राची की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब, 'कसम से' सीरियल से लेकर आज तक उनका लुक भी बदल चुका है और उनके फैंस इसे देखकर हैरान रह जाते हैं. प्राची देसाई का करियर सफलता की मिसाल है और उनका यह सफर आज भी जारी है.