menu-icon
India Daily

मुंबई: चलती ट्रेन से कूदी करिश्मा शर्मा, पीठ और सिर पर आई चोट; अस्पताल में भर्ती

Karishma Sharma Accident: करिश्मा शर्मा ट्रेन से गिर गई और उन्हें सिर पर चोट भी आईं. उन्होंने और उनकी दोस्त ने इस बात का अपडेट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Karishma Sharma Accident

Karishma Sharma Accident: रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और प्यार का पंचनामा 2 में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक दुर्घटना का शिकार हो गईं. बुधवार को मुंबई में एक लोकल ट्रेन में सफर करते समय वो चोटिल हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैन्स को इस हादसे के बारे में बताया. दुर्घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

करिश्मा ने बताया कि वह चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जा रही थीं, जब उन्होंने ट्रेन पकड़ने का फैसला किया. इस समय उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी. जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ीं, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी. फिर उन्होंने देखा कि उनके दोस्त ट्रेन नहीं पकड़ पाए तो वो घबराहट में ट्रेन से कूद गईं. लेकिन इस चक्कर में वो पीठ के बल गिर गईं और उनका सिर जमीन पर जा लगा. 

Karishma Sharma Accident
Karishma Sharma Accident

करिश्मा ने किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट: 

करिश्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मुझे दर्द हो रहा है, लेकिन मैं हिम्मत से काम ले रही हूं." उन्होंने बताया कि उनकी पीठ में चोट लगी है और उनका सिर सूज गया है और पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. अस्पताल पहुंचने के बाद, डॉक्टरों ने एमआरआई स्कैन किया, जिससे यह साफ हो पाए कि कोई गंभीर चोट तो नहीं है. दर्द के बावजूद, करिश्मा ने हार नहीं मानी और पॉजिटिव रहीं. 

करिश्मा के सारे फैन्स उनके जल्दी सही होने की प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. करिश्मा की एक करीबी दोस्त ने भी अस्पताल से एक अपडेट पोस्ट किया. उन्होंने करिश्मा की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हुआ... मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई और उसे कुछ भी याद नहीं है. हमने उसे जमीन पर पाया और उसे तुरंत अस्पताल ले गए. डॉक्टर अभी भी स्थिति पर नजर लग रहे हैं. कृपया उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखें. जल्दी ठीक हो जाओ, बेबी."