UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्र, दिल्ली के राउ कोचिंग सेंट में असमय काल के गाल में समा गए. एक बेसमेंट में नाला फ्लो होने की वजह से अचानक पानी भरा और छात्रों ने देखते ही देखते जान गंवा दी. पुराने राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे पर नाराज हैं. इन हादसों में UPSC की तैयारी करने वाले कोचिंग संस्थान, एमसीडी और अधिकारियों की कार्यप्रणाली ही सवालों के घेरे में है. अब ये कोचिंग संस्थान लोगों को पैसे ऑफर कर रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के अंबेडकर नगर में रहने वाली श्रेया यादव, तेलंगाना की रहने वाली तान्या सोनी और करेल के एर्नाकुलम के नेविन डलविन की जान गई है. 27 जुलाई को सभी Rau's IAS के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे, अचानक पानी भरा और उनकी मौत हो गई. अब MCD ने कई लाइब्रेरी और कुछ कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है.
आइए जानते हैं क्या ऑफर दे रहे हैं कोचिंग संस्थान
- वाजीराम एंड रवि कोचिंग सेंटर ने क्या है कि जो छात्र राउ IAS स्टडी सर्किल में एनरोल हैं, वे हमारे यहां फ्री में पढ़ सकते हैं. जिन छात्रों ने जान गंवाई है, विजयराम एंड रवि तीनों ने ऑफर किया है कि जिन लोगों ने जान गंवाए हैं, उनके परिवारों को 10 लाख रुपये देंगे.
- नेक्स्ट IAS ने भी फैसला किया है कि सभी मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. संस्थान ने दावा किया है कि Rau's IAS के छात्रों के मौजूदा सेशन में पढ़ रहे लोगों से कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे.
- श्रीराम IAS ने भी 10 लाख रुपये मृतकों के परिवारों को दोने का ऐलान किया है. जो छात्र राउ में पढ़ते हैं उनके लिए फ्री लाइब्रेरी और क्लासरूम ऑफर किया है. संस्था का कहना है कि हम छात्रों की हर संभव मदद करेंगे.