menu-icon
India Daily

Texas Man Beheaded: कौन हैं चंद्र मौली बॉब नागमल्लैया, जिनकी अमेरिका में की गई बेरहमी से हत्या?

Who was Chandra Mouli Bob Nagamallaiah: टेक्सास में भारतीय मूल के 50 वर्षीय मोटल मैनेजर की गला काटकर हत्या कर दी गई है. इनका नाम चंद्र मौली बॉब नागमल्लैया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
चंद्र मौली बॉब नागमल्लैया

Who was Chandra Mouli Bob Nagamallaiah: टेक्सास में भारतीय मूल के 50 वर्षीय मोटल मैनेजर की गला काटकर हत्या कर दी गई है. इनका नाम चंद्र मौली बॉब नागमल्लैया है. इनकी हत्या इनकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से की गई. यह घटना डलास के डाउनटाउन सूट्स मोटल में एक वॉशिंग मशीन को लेकर हुई. बॉब कर्नाटक के रहने वाले थे. बुधवार सुबह, बॉब और उनके साथ काम करने वाले योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज के बीच एक टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर बहस हो गई. 

बॉब ने एक सहकर्मी से कोबोस-मार्टिनेज को दिए गए निर्देशों का ट्रांसलेशन करने के लिए कहा, जिससे संदिग्ध नाराज हो गया. पुलिस ने बताया कि कोबोस-मार्टिनेज फिर एक कुल्हाड़ी लेने गया और बॉब पर हमला कर दिया. उसकी पत्नी और बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की. 

कोबोस-मार्टिनेज की क्रिमिनल हिस्ट्री: 

कोबोस-मार्टिनेज का क्रिमिनल हिस्ट्री रही है. उसे पहले भी ह्यूस्टन में मारपीट और कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. अब उसे बॉब ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पुष्टि कर बताया है कि कोबोस-मार्टिनेज एक क्यूबाई नागरिक था, जिसे पहले रिहा कर दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि क्यूबा ने उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के कारण उसे वापस लेने से इनकार कर दिया था.

बॉब का परिवार इस घटना से सदमे में है. उसकी पत्नी और 18 वर्षीय बेटे के अंतिम संस्कार और अपना जीवन यापन के खर्चों में मदद के लिए धन उगाहने वाले प्रोग्राम का आयोजन किया है. बॉब का अंतिम संस्कार शनिवार को होना है. अगर कोबोस-मार्टिनेज दोषी पाया जाता है, तो उसे बिना पैरोल के जीवनभर जेल में रहना होगा.