menu-icon
India Daily

नेपाल में भारतीय यात्रियों पर हमला, बरसाए पत्थर और लूटा कीमती सामान, पशुपति नाथ मंदिर के करने गए थे दर्शन

नेपाल में हालात बिगड़े हुए हैं और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान उपद्रवियों ने भारतीय यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया. काठमांडू के पास हुए इस हमले में यात्रियों का सामान लूट लिया गया और कई लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यात्री आंध्र प्रदेश से थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Nepal Violence
Courtesy: X

Nepal Violence: नेपाल में हालात अब भी सामान्य नहीं हो रहे हैं. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान उपद्रवियों को मौका मिल गया है. गुरुवार को काठमांडू के पास एक बड़ा हादसा हुआ , जब उपद्रवियों ने भारतीय यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया. इस हमले में यात्रियों का सामान लूट लिया गया और कई लोग घायल भी हो गए. 

पुलिस के अनुसार, बस में ज्यादातर यात्री आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे, जो काठमांडू में पशुपति नाथ के दर्शन करके भारत लौट रहे थे. बस का नंबर उत्तर प्रदेश का था. पहले उपद्रवियों ने बस पर पत्थरबाजी की, फिर यात्रियों के मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूट लिया. 

कम से कम 8 यात्री घायल 

इस हमले में कम से कम 8 यात्री घायल हो गए. नेपाली सेना ने यात्रियों की मदद की और बाद में भारतीय दूतावास को सूचित किया. सभी घायलों को काठमांडू से एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया. बस के ड्राइवर ने बताया कि हमला नेपाल के सोनौली बॉर्डर के पास हुआ था. उपद्रवियों ने बस के सारे शीशे तोड़ डाले.

कई जिलों में हाई अलर्ट जारी 

नेपाल में बिगड़े हालात के कारण उत्तर प्रदेश , बिहार और पश्चिम बंगाल के जिलों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन राज्यों में नेपाल सीमा से जुड़े इलाकों में सुरक्षा कड़ी की जा रही है. इस बीच , नेपाल की जेलों से फरार लगभग 60 संदिग्ध नेपाली कैदियों को भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमा पर पकड़ लिया है.

एसएसबी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इन्हें भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा और इन पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग भी सतर्क है. इन संदिग्ध कैदियों का नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास नाकाम कर दिया गया. नेपाल में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं , जिससे भारत में भी अलर्ट है और दोनों देशों के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है.