menu-icon
India Daily

Pooja Banerjee Baby Boy: शादी के चार साल बाद दोबारा मां बनीं कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस, घर आया नन्हा मेहमान, देखें तस्वीरें

'कुमकुम भाग्य' फेम अभिनेत्री पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे, एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है. यह नन्हा मेहमान शनिवार, 7 जून 2025 की सुबह इस दुनिया में आया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pooja Banerjee Baby Boy
Courtesy: social media

Pooja Banerjee Baby Boy: 'कुमकुम भाग्य' फेम अभिनेत्री पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे, एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है. यह नन्हा मेहमान शनिवार, 7 जून 2025 की सुबह इस दुनिया में आया. पूजा ने इस खास पल को शेयर करते हुए कहा, "हम बहुत खुश हैं और इस खबर को सभी के साथ बांटना चाहते हैं. अब हमारा परिवार चार लोगों का हो गया है. मैं और मेरा बेटा दोनों स्वस्थ हैं."

शादी के चार साल बाद दोबारा मां बनीं कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस

पूजा और संदीप पहले से ही एक बेटी के माता-पिता हैं और अब इस नन्हे राजकुमार के आगमन ने उनके परिवार को और भी पूरा कर दिया है. पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कई खूबसूरत पल शेयर किए थे, जिससे उनके चाहने वालों में उत्साह बना हुआ था. फैंस उनकी इस नई खुशी पर बधाइयां दे रहे हैं.

'कुमकुम भाग्य' में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली पूजा ने अपने करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी संतुलन बनाए रखा है. वह अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस नए सदस्य के आने से उनके घर में खुशियों का माहौल है.

फैंस ने दी कपल को शुभकामनाएं

पूजा और संदीप की जोड़ी को उनके फैंस हमेशा पसंद करते हैं. दोनों ने अपनी शादी और परिवार को लेकर हमेशा खुलकर बात की है. अब इस नए बच्चे के साथ उनका घर और भी रौनक से भर गया है. फैंस को उम्मीद है कि पूजा जल्द ही अपने बेटे की पहली झलक शेयर करेंगी. मनोरंजन जगत में पूजा बनर्जी एक जाना-माना नाम हैं. उनकी सादगी और मेहनत ने उन्हें दर्शकों के बीच खास बनाया है. इस खुशी के मौके पर उनके दोस्त, परिवार और फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. पूजा का यह नया सफर मां के रूप में और भी खास होने वाला है.