Weather Update: देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है, जबकि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश न होने के कारण लोग उमस और चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही इन इलाकों में भी बारिश की शुरुआत होगी जिससे राहत मिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है. मंगलवार को यहां आंशिक बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है और तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में उमस से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को अधिकतर जिलों में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि लोगों को अभी तीन दिनों तक राहत नहीं मिलेगी. आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में और पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
बिहार में भी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. राजधानी पटना समेत ज्यादातर जिलों में दिनभर तेज धूप रही. हल्की बारिश के बाद भी उमस और बढ़ गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक यहां भीषण उमस रहेगी. हालांकि अगले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से बारिश में थोड़ी कमी आई है और कई जिलों में हल्की धूप भी दिखी लेकिन अगले सप्ताह राज्य में फिर से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और सड़कों के बंद होने का खतरा भी है.
महाराष्ट्र, मुंबई, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सौराष्ट्र और कच्छ में आज से 21 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान है. किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी गई है ताकि फसलों को नुकसान न पहुंचे. पूर्वोत्तर भारत में भी अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय तथा त्रिपुरा और मिजोरम में अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा की संभावना है. इन राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने का खतरा है.