menu-icon
India Daily

Mumbai Heavy Rains: मुंबई की बारिश की चपेट में आया अमिताभ बच्चन का आशियाना! देखें 'प्रतीक्षा' में कितना भरा पानी?

मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध जुहू बंगले 'प्रतीक्षा' को भी प्रभावित किया. यह बंगला, जिसे अमिताभ ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट में दिया था, भारी बारिश के कारण पानी में डूब गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुए एक वीडियो में बंगले के आसपास टखने तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mumbai Heavy Rains
Courtesy: social media

Mumbai Heavy Rains: मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध जुहू बंगले 'प्रतीक्षा' को भी प्रभावित किया. यह बंगला, जिसे अमिताभ ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट में दिया था, भारी बारिश के कारण पानी में डूब गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुए एक वीडियो में बंगले के आसपास टखने तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने प्रशंसकों और आम लोगों का ध्यान खींचा है.

1976 में फिल्म 'शोले' की अपार सफलता के बाद अमिताभ बच्चन ने इस आलीशान बंगले को खरीदा था. यह बंगला न केवल उनकी सफलता का प्रतीक है, बल्कि उनके परिवार के लिए एक खास जगह भी है. हालांकि मुंबई की बारिश ने इस बार इस ऐतिहासिक संपत्ति को भी नहीं बख्शा. एबीपी मांझा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंगले के आसपास की सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे वहां खड़ी गाड़ियों के टायर पूरी तरह डूब गए हैं.

मुंबई की बारिश की चपेट में आया अमिताभ बच्चन का आशियाना

वीडियो में एक पिता और उनकी छोटी बेटी को बारिश का आनंद लेते हुए पानी में चलते देखा गया. वहीं सड़क पर मौजूद लोग सड़क के डिवाइडर की मदद से पानी के बीच से गुजरते नजर आए. बारिश ने मुंबई के कई इलाकों को प्रभावित किया है और जुहू जैसे पॉश इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे. कई गाड़ियां पानी में फंस गईं, जिससे लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बारिश से बेहाल हुई मुंबई

मुंबई में बारिश का यह कहर हर साल देखने को मिलता है, लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन के बंगले का पानी में डूबना सुर्खियों में है. प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस घटना पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग जहां बारिश के मजे ले रहे हैं, वहीं कई लोग मुंबई की ड्रेनेज व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन यह वीडियो उनकी संपत्ति और मुंबई की बारिश की स्थिति को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.