menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1: मेकर्स का बड़ा सरप्राइज! ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' में होगी इस एक्टर की एंट्री, फर्स्ट लुक हुआ रिवील

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' एक बार फिर सुर्खियों में है. इस फिल्म के निर्माता होमबाले फिल्म्स ने हाल ही में एक्टर गुलशन देवैया का पहला लुक रिलीज कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. गुलशन इस फिल्म में 'कुलशेखर' नामक किरदार में नजर आएंगे, जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' एक बार फिर सुर्खियों में है. इस फिल्म के निर्माता होमबाले फिल्म्स ने हाल ही में एक्टर गुलशन देवैया का पहला लुक रिलीज कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. गुलशन इस फिल्म में 'कुलशेखर' नामक किरदार में नजर आएंगे, जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. होमबाले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर गुलशन का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'कांतारा चैप्टर1 के संसार से 'कुलशेखर' के रूप में गुलशन का परिचय. सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज.'

पोस्टर में गुलशन देवैया का रॉयल और दमदार अंदाज देखने को मिला है. वह एक सुनहरे सिंहासन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार की शाही और रहस्यमयी छवि को दर्शाता है. यह लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है और लोग उनके किरदार को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि गुलशन इस फिल्म में एक मजबूत खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं, जो ऋषभ शेट्टी के किरदार से टक्कर लेगा.

'कांतारा चैप्टर 1' 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसने अपनी अनूठी कहानी और शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता था. यह फिल्म कदंब वंश के शासनकाल में सेट है और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों की समृद्ध लोककथाओं और परंपराओं को दर्शाएगी. ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में न केवल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि इसका लेखन और निर्देशन भी कर रहे हैं. फिल्म में रुक्मिणी वसंत और जयराम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.

2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी फिल्म

होमबाले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरगांदुर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. अरविंद एस. कश्यप की सिनेमैटोग्राफी और बी. अजनीश लोकनाथ का संगीत इस फिल्म को और भी भव्य बनाने वाला है. फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और गुलशन देवैया का यह नया लुक उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है.