Shah Rukh Khan House: शाहरुख खान का आलीशान बंगला 'मन्नत' न केवल उनकी लैविश लाइफ का प्रतीक है, बल्कि यह बॉलीवुड फैंस के लिए भी उनकी तमन्ना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बंगले में बिना परमिशन के घुसना कितना मुश्किल है? हाल ही में इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत ने डिलीवरी बॉय बनकर 'मन्नत' में घुसने की कोशिश की और इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
शुभम ने एक वीडियो में दिखाया कि कैसे उन्होंने डिलीवरी बॉय की वर्दी पहनी और शाहरुख के बंगले में प्रवेश करने का प्रयास किया. उनका मकसद था यह देखना कि मन्नत की सिक्योरिटी को भेदना कितना आसान या मुश्किल है. वीडियो में शुभम डिलीवरी बैग के साथ बंगले के गेट पर पहुंचते हैं और गार्ड से बात करने की कोशिश करते हैं. लेकिन शाहरुख की हाई-टेक सिक्योरिटी और सतर्क गार्ड्स ने उनकी पोल खोल दी. गार्ड्स ने तुरंत उनकी पहचान की जांच की और जब शुभम सही जवाब नहीं दे पाए, तो उन्हें गेट से ही वापस कर दिया गया.
डिलीवरी बॉय बनकर शाहरुख खान के घर में शख्स की घुसने कोशिश
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और नेटिजन्स ने इसे मजेदार लेकिन जोखिम भरा बताया. कुछ यूजर्स ने शुभम की हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "शाहरुख जैसे सुपरस्टार के घर की सिक्योरिटी को टेस्ट करना मजाक नहीं है. यह खतरनाक हो सकता है." वहीं कुछ ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि शुभम का यह वीडियो उनके कंटेंट क्रिएशन का हिस्सा था.
1997 में शाहरुख ने 15 करोड़ में खरीदा
बता दें कि मन्नत की सिक्योरिटी हमेशा से चर्चा में रही है. 1997 में शाहरुख ने इसे 15 करोड़ में खरीदा था और आज इसकी कीमत 200 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. बंगले के बाहर हमेशा प्रशंसकों की भीड़ रहती है, लेकिन इसकी सुरक्षा इतनी सख्त है कि बिना अनुमति घुसना नामुमकिन है.