menu-icon
India Daily

Hina Khan Post: शादी के बाद नई नवेली दुल्हन हिना खान ने यूं मनाया पहली ईद का जश्न, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. 7 जून को ईद-उल-अजहा के मौके पर नई नवेली दुल्हन हिना ने अपने फैंस को खूबसूरत तस्वीरों के साथ बधाई दी. सोशल मीडिया पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में हिना और रॉकी की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hina Khan Post
Courtesy: social media

Hina Khan Post: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान, जो हाल ही में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं, ने अपने पहले ईद-उल-अजहा के जश्न को खास अंदाज में मनाया. हिना ने 4 जून 2025 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. 7 जून को ईद-उल-अजहा के मौके पर नई नवेली दुल्हन हिना ने अपने फैंस को खूबसूरत तस्वीरों के साथ बधाई दी. सोशल मीडिया पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में हिना और रॉकी की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया. हिना ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार और एकता का यह पर्व हमारी जिंदगी को और खूबसूरत बनाता है... ईद मुबारक.' 

ईद की तस्वीरों में हिना का दुल्हन वाला अंदाज

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी मेहंदी से सजी हथेलियां और दुल्हन वाला ग्लो हर किसी का ध्यान खींच रहा था. बता दें कि हिना और रॉकी की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी, जहां हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था और रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. 13 साल की दोस्ती और प्यार के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. हिना जो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने अपनी शादी और इस जश्न को साहस और खुशी का प्रतीक बताया. 

ईद का उत्साह और फैंस का रिएक्शन

ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, त्याग और भाईचारे का प्रतीक है. हिना ने अपने पोस्ट में इस पर्व की भावना को खूबसूरती से दर्शाया. फैंस ने उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया और कमेंट्स में "ईद मुबारक" और "खूबसूरत जोड़ी" जैसे संदेश लिखे. शादी के अगले दिन ही हिना ने एक इवेंट में हिस्सा लिया था, जिससे उनके काम के प्रति समर्पण का पता चलता है. उनकी ईद की तस्वीरों ने भी उनके जुनून और खुशी को दर्शाया.