menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: मुंबई की बारिश ने 'बिग बॉस 19' की शूटिंग में डाला खलल! शो का इवेंट हुआ पोस्टपोन, जानें कब होगा ग्रैंड प्रीमियर

बिग बॉस का यह 19वां सीजन हर बार की तरह दर्शकों के लिए ढेर सारा ड्रामा, मनोरंजन और रोमांच लेकर आ रहा है. हर साल की तरह, इस बार भी शो का सेट भव्य और अनोखे थीम पर आधारित है, जिसे देखने के लिए प्रशंसक बेताब हैं. मीडिया सेट विजिट के दौरान पत्रकारों को घर के डिजाइन, थीम और नई सुविधाओं का जायजा लेना था, लेकिन बारिश के कारण यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: मुंबई में भारी बारिश ने बिग बॉस सीजन 19 के मीडिया सेट विजिट को प्रभावित कर दिया. देशभर के कई मीडिया हाउस के पत्रकारों को मंगलवार को बिग बॉस के घर में प्रवेश करना था, लेकिन मौसम ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया. यह विजिट शो के प्रीमियर से कुछ दिन पहले होने वाली थी, जो अब रविवार, 24 अगस्त 2025 को रात 10:30 बजे कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होगा.

बिग बॉस का यह 19वां सीजन हर बार की तरह दर्शकों के लिए ढेर सारा ड्रामा, मनोरंजन और रोमांच लेकर आ रहा है. हर साल की तरह, इस बार भी शो का सेट भव्य और अनोखे थीम पर आधारित है, जिसे देखने के लिए प्रशंसक बेताब हैं. मीडिया सेट विजिट के दौरान पत्रकारों को घर के डिजाइन, थीम और नई सुविधाओं का जायजा लेना था, लेकिन बारिश के कारण यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

मुंबई की बारिश ने 'बिग बॉस 19' की शूटिंग में डाला खलल! 

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर जलजमाव और यातायात की समस्याओं ने आयोजकों के लिए सेट विजिट को संभव बनाना मुश्किल कर दिया. सूत्रों के अनुसार बिग बॉस की टीम अब इस विजिट को दोबारा शेड्यूल करने पर विचार कर रही है, ताकि मीडिया को शो के सेट की झलक दिखाई जा सके.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 19 की थीम और प्रतियोगियों की लिस्ट अभी भी रहस्य बनी हुई है, जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. हर बार की तरह, इस बार भी शो में विवाद, दोस्ती, और इमोशनल मोमेंट्स का तड़का देखने को मिलेगा. शो के होस्ट और प्रतियोगियों के नाम जल्द ही सामने आने की उम्मीद है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनेगा. फिलहाल, प्रशंसक रविवार के ग्रैंड प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.