menu-icon
India Daily

Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार ने विक्की कौशल को छोड़ा पीछे! 'हाउसफुल 5' ने वर्ल्डवाइड कर डाला इतना कलेक्शन

'हाउसफुल 5' ने पहले दिन भारत में 24 करोड़ रुपये नेट और 28.75 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाए. विदेशी बाजारों में फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका वैश्विक कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपये रहा. यह अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओवरसीज ओपनिंग है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection
Courtesy: social media

Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म ने मिक्स समीक्षाओं के बावजूद पहले दिन भारत में 24.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जोरदार परफॉर्मेंस किया और विक्की कौशल की 'छावा' के पहले दिन के विदेशी कलेक्शन को पछाड़ दिया. आइए जानते हैं कि 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की और यह अक्षय कुमार के लिए कितना बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में धमाल

सैकनिल्क के अनुसार 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन भारत में 24 करोड़ रुपये नेट और 28.75 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाए. विदेशी बाजारों में फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका वैश्विक कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपये रहा. यह अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओवरसीज ओपनिंग है. विक्की कौशल की 'छावा', जो 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट मानी जा रही है, ने पहले दिन विदेश में 10.5 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन 'हाउसफुल 5' ने इसे पीछे छोड़ दिया.

दो क्लाइमेक्स का जादू

'हाउसफुल 5' की खासियत इसके दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (हाउसफुल 5A और 5B) हैं, जो एक साथ रिलीज हुए. इस अनोखे प्रयोग ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाई. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे सितारे हैं. यह कहानी एक क्रूज पर मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें तीन लोग 'जॉली' के नाम से अरबपति की विरासत का दावा करते हैं.

फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग

'हाउसफुल 5' ने फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' (19.08 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की. यह अक्षय की पोस्ट-कोविड एरा में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, जो 'सूर्यवंशी' (26.29 करोड़) के बाद आती है. फिल्म की विदेशी सफलता ने इसे 85+ देशों में रिलीज के साथ अक्षय की सबसे वाइड रिलीज बना दिया. ईद-उल-अजहा की छुट्टी के कारण शनिवार को कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है. हालांकि 'ठग लाइफ' जैसी फिल्मों की मौजूदगी इसे चुनौती दे सकती हैं. फिर भी 'हाउसफुल 5' ने अक्षय के प्रशंसकों को हंसाने और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का वादा किया है.