menu-icon
India Daily

Mere Husband Ki Biwi Ott: अब घर बैठकर देखें अर्जुन कपूर की फिल्म, 'मेरे हसबैंड की बीवी' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार

रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. जानिए आप कब देख सकते हैं ये फिल्म.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mere Husband Ki Biwi Ott:
Courtesy: social media

Mere Husband Ki Biwi Ott: बॉलीवुड एक्टर रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है. यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और लोगों को काफी पसंद भी आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब यह लव ट्राएंगल फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. 'मेरे हसबैंड की बीवी' की डिजिटल रिलीज की जानकारी सामने आ गई है. 

'मेरे हसबैंड की बीवी' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार

इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. यह इसी महीने ओटीटी पर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म शुक्रवार 18 अप्रैल, 2025 को स्ट्रीम होगी. फिल्म में रिश्तों, याददाश्त खोने और आधुनिक शादी की चुनौतियों को दर्शाया गया है.

जानें कब और कहां देखें

'मेरे हसबैंड की बीवी' में रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ-साथ डिनो मोरिया, आदित्य सील, शक्ति कपूर और कविता कपूर भी हैं. मुदस्सर अजीज ने फिल्म की पटकथा लिखी है. इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का तीनों एक्टर्स ने ही मिलकर काफी प्रमोशन किया था. हालांकि फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं किया है.

8.25 करोड़ रुपए का किया था कलेक्शन

'मेरे हसबैंड की बीवी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने कुल 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यह फिल्म 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. बता दें कि 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फिल्म रिलीज होने के बाद सिर्फ 13 दिन ही सिनेमाघरों में टिक पाई. इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ रुपए से अपनी शुरुआत की थी. आपको बता दें कि यह फिल्म जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की सालगिरह पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जैकी का अपनी पत्नी और एक्टर रकुल प्रीत को तोहफा माना गया था.