menu-icon
India Daily

'तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी है, मन करता है पकड़कर किस कर लूं', 'तारक मेहता' की इस एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्हें दर्शक मिसेज रोशन सोढ़ी के किरदार के लिए जानते हैं, ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. जेनिफर ने 2023 में शो छोड़ने के बाद असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया था, जिसे उन्होंने 2024 में जीत लिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jennifer Mistry
Courtesy: social media

TMKOC Actress Jennifer Mistry: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्हें दर्शक मिसेज रोशन सोढ़ी के किरदार के लिए जानते हैं, ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. जेनिफर ने 2023 में शो छोड़ने के बाद असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया था, जिसे उन्होंने 2024 में जीत लिया. हाल ही में उन्होंने सिंगापुर शूट के दौरान हुए परेशान करने वाले अनुभवों को शेयर किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.

सिंगापुर शूट का चौंकाने वाला वाकया

जेनिफर ने बताया कि 2019 में सिंगापुर में शो की शूटिंग के दौरान असित मोदी ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया. एक मौके पर असित ने उनसे कहा, 'तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, मन करता है पकड़कर किस कर लूं.' इसके अलावा उन्होंने जेनिफर को अपने कमरे में व्हिस्की पीने के लिए बुलाया और कहा, 'तुम्हारी रूममेट तो बाहर चली जाती है, तुम अकेले बोर नहीं होती? मेरे कमरे में आ जाया करो.' जेनिफर ने बताया कि ये टिप्पणियां उन्हें असहज और डरा हुआ महसूस कराती थीं. उन्होंने इस बारे में अपने सह-कलाकार मंदार चंदवडकर (भिड़े) से बात की, लेकिन उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला.

लंबी कानूनी लड़ाई और जीत

जेनिफर ने असित मोदी, ऑपरेशन्स हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ 2023 में शिकायत दर्ज की थी. उनकी शिकायत पर पवई पुलिस ने IPC की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया. फरवरी 2024 में स्थानीय शिकायत समिति ने जेनिफर के पक्ष में फैसला सुनाया और असित को उनके बकाया भुगतान के साथ 5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने का आदेश दिया. हालांकि जेनिफर का कहना है कि उन्हें अभी तक पूरा मुआवजा नहीं मिला है और वे इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाने की योजना बना रही हैं.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है, लेकिन जेनिफर के आरोपों ने इसके सेट पर कामकाजी माहौल पर सवाल उठाए हैं. जेनिफर ने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक अपमान और उत्पीड़न सहा, लेकिन अब वे चुप नहीं रहेंगी.