The Raja Saab: 29 जुलाई यानी आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अपना जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्म 'द राजा साब' के निर्माताओं ने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया. उन्होंने संजय दत्त का फिल्म से पहला लुक रिलीज किया, जिसमें उनका रफ एंड टफ अंदाज देखने को मिला. इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ पड़ी.
जन्मदिन पर संजय दत्त का धमाकेदार लुक रिवील
'द राजा साब' एक अपकमिंग हॉरर-रोमांस फिल्म है, जिसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. वहीं संजय दत्त इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. उनके लुक में दमदार और खतरनाक अवतार देखने को मिला, जो दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है. संजय का यह किरदार न केवल रहस्यमयी लग रहा है, बल्कि उनकी आंखों में एक अलग ही तीव्रता झलक रही है. मेकर्स ने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए यह लुक रिवील किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Team #TheRajaSaab wishes the Powerhouse and versatile Sanju Baba - @DuttSanjay a very Happy Birthday 💥💥
Get ready to witness a terrifying presence that will shake you to the core this Dec 5th in cinemas 🔥🔥#TheRajaSaabOnDec5th#Prabhas @DirectorMaruthi @AgerwalNidhhi… pic.twitter.com/PFgPzOnqea
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) July 29, 2025
प्रभास के साथ मालविका मोहनन आएंगी फिल्म में नजर
फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे हैं, जो अपनी अनूठी कहानी और शानदार निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. 'द राजा साब' में प्रभास के साथ मालविका मोहनन भी अहम किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म एक भव्य प्रोजेक्ट है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और हॉरर का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. संजय दत्त और प्रभास जैसे दिग्गज कलाकारों की टक्कर दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होने वाली है.
मेकर्स ने अभी तक नहीं की रिलीज डेट अनाउंस
संजय दत्त के फैंस इस लुक को देखकर बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. फिल्म की रिलीज का इंतजार अब और बढ़ गया है. मेकर्स ने अभी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.