menu-icon
India Daily

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़, मुंबई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की थी. जांच के दौरान कई पहलुओं पर गौर किया गया, लेकिन सीबीआई ने हाल ही में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर कहा कि उनके पास इस मामले में आगे जांच के लिए कोई ठोस सबूत नहीं हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sushant Singh Rajput Case
Courtesy: social media

Sushant Singh Rajput Case: मुंबई की एक अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई द्वारा दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके तहत शिकायतकर्ता को सीबीआई के मामले को बंद करने के फैसले पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाता है. रिया को 12 अगस्त तक इस नोटिस का जवाब देना होगा.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़

बता दें कि रिया ने सुशांत की बहनों और डॉ. तरुण नाथु राम के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की थी. जांच के दौरान कई पहलुओं पर गौर किया गया, लेकिन सीबीआई ने हाल ही में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर कहा कि उनके पास इस मामले में आगे जांच के लिए कोई ठोस सबूत नहीं हैं. इस रिपोर्ट के बाद अब कोर्ट ने रिया को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है.

मुंबई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस

रिया की शिकायत में सुशांत की बहनों और डॉ. तरुण पर गलत दवाइयां देने का आरोप लगाया गया था. उनका दावा था कि इससे सुशांत की मानसिक स्थिति पर असर पड़ा. हालांकि सीबीआई की जांच में इन आरोपों को पुख्ता करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले. अब रिया के जवाब और कोर्ट के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं.

फैंस और परिवार कर रहे इस मामले में लगातार न्याय की मांग

सुशांत के फैंस और परिवार इस मामले में लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा में बना हुआ है. लोग चाहते हैं कि इस मामले की सच्चाई सामने आए. कोर्ट का यह नोटिस इस दिशा में एक और कदम है. अब देखना यह है कि रिया इस नोटिस का क्या जवाब देती हैं और क्या यह मामला फिर से कोई नया मोड़ लेगा.