menu-icon
India Daily

ये रिश्ता क्या कहलाता है! नेहा कक्कड़ ने बहन से रिश्ता खत्म करने के बाद हाथ में गुदवाया भाई टोनी के नाम का टैटू

Neha Kakkar Tattoo: सोनू कक्कड़ ने कुछ दिन पहले अपने भाई-बहनों से रिश्ता तोड़ने वाली पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी के लिए परमानेंट टैटू बनवाकर उनके साथ अपने असीम बंधन की झलक दिखाई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Neha Kakkar Tattoo
Courtesy: Social Media

Neha Kakkar Tattoo: सिंगर सोनू कक्कड़ के अपने भाई-बहनों टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के साथ सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा ने कई लोगों को चौंका दिया है. जहां कक्कड़ परिवार ने इस चौंकाने वाली घोषणा पर कोई रिएक्ट नहीं किया है, वहीं नेहा ने अपने भाई टोनी के लिए परमानेंट टैटू बनवाकर उनके साथ अपने असीम बंधन की झलक दिखाई है.

महंगे तोहफे पर पैसे खर्च करने के बजाय, नेहा ने अपने भाई टोनी को एक अनमोल तोहफा देकर सरप्राइज देने का फैसला किया. उन्होंने अपनी कोहनी पर उनके लिए एक परमानेंट टैटू बनवाया. उनके परमानेंट टैटू में दो हाथ पिंकी प्रॉमिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसके नीचे उनके और उनके भाई के नाम के पहले अक्षर 'NK' और 'TK' हैं, जिनका गहरा मतलब है और हमेशा साथ रहने का वादा है. इसके अलावा, क्लिप में नेहा ने अपने भाई को तब सरप्राइज दिया, जब वह अपना बर्थडे केक काटने वाला था.

नेहा कक्कड़ ने बनवाया भाई के नाम का टैटू

बहन के हाथ पर टैटू देखकर टोनी कक्कड़ हैरान रह गए क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी बहन ने उनके लिए एक खास टैटू बनवाया है. उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा कि काश हर किसी की बहनें होतीं, जैसे कि उनके पास हैं. नेहा सबसे खुश दिखीं, अपने भाई को हैरानी में देखकर. बाद में, टोनी ने अपनी बहन के पैर भी छुए और उन्हें धन्यवाद दिया. 

जब सोनू कक्कड़ ने भाई-बहनों से तोड़ा रिश्ता

यह 12 अप्रैल, 2025 की बात है, जब सोनू कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने भाई, टोनी कक्कड़ और अपनी छोटी बहन, नेहा कक्कड़ से नाता तोड़ने की घोषणा की थी. इसके पीछे का कारण बताते हुए, सोनू ने लिखा कि यह फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा के बाद लिया गया है. हालांकि, सोनू ने अब वह पोस्ट हटा दी है, जिसमें उनके अपने भाई-बहनों से सभी रिश्ते खत्म करने की बात कही गई थी.

सोनू के इस नोट ने कई दिलों को तोड़ दिया और लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उनके सोशल मीडिया हैंडल, एक्स और इंस्टाग्राम पर नाता तोड़ने के पीछे क्या कारण हो सकता है.