menu-icon
India Daily

'मन में मुसलमानों के लिए है गहरा प्यार...', एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने जानें पाकिस्तान को लेकर क्या कह दिया?

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब साध्वी बनकर सुर्खियों में हैं. एक समय में करण अर्जुन, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, और चाइना गेट जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली ममता ने फिल्मी दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिक जीवन अपनाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mamta Kulkarni video
Courtesy: social media

Mamta Kulkarni Video: 90 के दशक की चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब साध्वी बनकर सुर्खियों में हैं. एक समय में करण अर्जुन, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, और चाइना गेट जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली ममता ने फिल्मी दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिक जीवन अपनाया है. हाल ही में उनके एक बयान ने फिर से ध्यान खींचा, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और मुसलमानों के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया.

'मन में मुसलमानों के लिए है गहरा प्यार...'

ममता ने दिल्ली में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे अपने करियर के दौरान पाकिस्तान से हर रोज 50 पत्र मिलते थे, जो मेरे लिए प्रशंसकों का अपार प्यार दिखाते थे. मेरे दिल में मुसलमानों के लिए बहुत सम्मान और प्यार है और मुझे बदले में भी बहुत प्यार मिला." इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी 25 साल की आध्यात्मिक साधना ने उन्हें सच्ची शांति दी, खासकर दुबई में, जहां उन्होंने कई साल ध्यान और साधना में बिताए.

बता दें कि ममता ने 1996 में आध्यात्म की राह चुनी और 2002 में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वे 12 साल तक दुबई में रहीं, जहां उन्होंने सादगी और ब्रह्मचर्य का जीवन जिया. 2024 में 25 साल बाद भारत लौटने पर वे भावुक हो गईं. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड ने उन्हें शोहरत दी, लेकिन आध्यात्म ने उन्हें सुकून. 2025 के महाकुंभ में उन्होंने संगम पर पिंडदान किया और किन्नर अखाड़े में शामिल होकर 'श्री यमाई ममता नंद गिरि' नाम अपनाया. हालांकि, महामंडलेश्वर बनने के बाद विवादों के कारण उन्होंने यह पद छोड़ दिया.

वायरल हुआ वीडियो

ममता का यह आध्यात्मिक सफर और उनके बयान प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके इस नए रूप ने कई लोगों को हैरान किया है. वे अब भी अपनी बातों और सादगी से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. फैंस उत्सुक हैं कि ममता की यह आध्यात्मिक यात्रा और उनके बयान भविष्य में क्या नया मोड़ लाएंगे.