menu-icon
India Daily

'जब भगवान चाहेंगे...', जैस्मिन भसीन संग कब करेंगे अली गोनी शादी? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपनी क्यूट केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं. 'बिग बॉस 14' में उनकी लव स्टोरी शुरू होने के बाद से फैंस उनकी शादी की खबरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अली ने जैस्मिन के साथ अपनी शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की.

antima
Edited By: Antima Pal
Aly Goni Jasmine Bhasin
Courtesy: social media

Aly Goni Jasmine Bhasin Wedding: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपनी क्यूट केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं. 'बिग बॉस 14' में उनकी लव स्टोरी शुरू होने के बाद से फैंस उनकी शादी की खबरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अली ने जैस्मिन के साथ अपनी शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा, 'फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है. यह सब भगवान की मर्जी पर निर्भर है. जब वो चाहेंगे, तभी शादी होगी.' उनकी इस बात ने फैंस को एक्साइटेड तो किया, लेकिन साथ ही थोड़ा इंतजार और बढ़ा दिया.

जैस्मिन भसीन संग कब करेंगे अली गोनी शादी?

अली और जैस्मिन की मुलाकात 2018 में 'खतरों के खिलाड़ी 9' के सेट पर हुई थी, जहां दोनों की दोस्ती हुई. 'बिग बॉस 14' में साथ समय बिताने के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. तब से 'जैसली' के नाम से मशहूर यह जोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरों और वीडियोज से फैंस का दिल जीतता रहा है. हाल ही में दोनों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ रहने का फैसला किया, जिसके बाद शादी की अटकलों ने और जोर पकड़ लिया.

'अभी करियर पहले है'

हालांकि अली ने हंसते हुए कहा, 'शादी का इंटरव्यू मैं अपने नए घर से दूंगा.' उन्होंने यह भी साफ किया कि न तो वह और न ही जैस्मिन शादी में देरी कर रहे हैं, बल्कि अभी उनका फोकस करियर पर है. जैस्मिन ने भी पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी करियर पहले है. जब सही समय आएगा, हम फैंस को जरूर बताएंगे.'

'अरदास सर्वत दे भले दी' में नजर आएंगी जैस्मिन

जैस्मिन पंजाबी फिल्मों में अपनी जगह बना रही हैं, उनकी हालिया फिल्म 'अरदास सर्वत दे भले दी' सितंबर में रिलीज होगी. वहीं अली 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अपने कुकिंग टैलेंट से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. फैंस उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं और X पर उनकी शादी की खबरों को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं. जैस्मिन की मां ने भी मजाक में कहा था, 'शादी आज ही कर लो!' लेकिन अली और जैस्मिन अपने रिश्ते को समय देना चाहते हैं. फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही 'जैसली' अपनी शादी की तारीख अनाउंस करेंगे.