menu-icon
India Daily

RPSC AAE Recruitment 2025: ये डिग्री है आपके पास तो राजस्थान लोक सेवा आयोग में कर सकते हैं नौकरी, मिलेगी शानदार सैलरी

RPSC ने सहायक कृषि अभियंता (AAE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 281 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
RPSC AAE Recruitment 2025
Courtesy: x

RPSC AAE Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक कृषि अभियंता (AAE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 281 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से आवेदन शुरू कर सकते हैं, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025, रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यह भर्ती कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.

सहायक कृषि अभियंता के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि अभियंत्रण (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) में डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए. RPSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना में शैक्षिक योग्यता और अन्य पात्रता मानदंडों को अच्छी तरह जांच लें.

आयु सीमा और छूट

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. जो उम्मीदवार 1 जनवरी 2026 को अधिकतम आयु सीमा से अधिक हैं, उन्हें 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग: 600 रुपये  
राजस्थान के गैर-क्रीमीलेयर अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: 400 रुपये  
सभी दिव्यांगजन आवेदक: 400 रुपये

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.  
  • होमपेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.  
  • इसके बाद, अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.  
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.  
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक जांचें और आवश्यक शुल्क जमा करें.  
  • अंत में, आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.