Housefull 5: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया है. इस कॉमेडी थ्रिलर में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं, जिसमें 11 सेकंड के दृश्य और कुछ डायलॉग्स में बदलाव शामिल हैं. खास बात यह है कि निर्माताओं ने फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन, हाउसफुल 5 और हाउसफुल 5ए, सीबीएफसी को जमा किए और दोनों की अवधि 2 घंटे 45 मिनट 48 सेकंड है. यह अनोखा कदम दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है.
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
सीबीएफसी ने फिल्म में 'आइटम' और 'हराम' जैसे शब्दों को हटाने के साथ-साथ 2 सेकंड के 'कामुक दृश्यों' को कम किया है. यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पांचवीं कड़ी है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और अन्य 24 कलाकारों की विशाल स्टारकास्ट है. फिल्म का ट्रेलर, जिसकी लंबाई 3 मिनट 56 सेकंड है, पहले ही यू/ए 16+ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हो चुका है.
3 सीन और एक डायलॉग हटाकर फिल्म को मिला ये सर्टिफिकेट
'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी-मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें दो अलग-अलग क्लाइमेक्स होने की बात सामने आई है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस अनोखी रणनीति के जरिए दर्शकों को चौंकाने की योजना बनाई है. हालांकि दो वर्जन जमा करने का असली कारण अभी गुप्त रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक नया सिनेमाई प्रयोग है. फिल्म का गाना लाल परी पहले ही ऑनलाइन हिट हो चुका है, जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है.