Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 2000 के दशक का सुपरहिट टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर दर्शकों के बीच उत्साह जगा रहा है. एकता कपूर का यह आइकॉनिक शो अपने सीक्वल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है. सबसे बड़ी खबर यह है कि स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के किरदार में नजर आएंगी. इस शो ने स्मृति को तुलसी के रूप में घर-घर में मशहूर किया था, और अब फैंस उनकी वापसी से एक्साइटेड हैं. शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट पर Z+ सिक्योरिटी के साथ कड़े इंतजाम किए गए हैं.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में स्मृति ईरानी की तुलसी के रूप में वापसी
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' एक लिमिटेड एपिसोड सीरीज होगी, जो पुरानी कहानी को नए अंदाज में पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक स्मृति अपने व्यस्त शेड्यूल से 6 घंटे रोजाना शूटिंग के लिए दे रही हैं. सेट पर फोन ले जाने की मनाही है, ताकि कहानी या तस्वीरें लीक न हों. यह शो पुराने किरदारों के साथ-साथ नए ट्विस्ट्स लाएगा. खास बात यह है कि अमर उपाध्याय भी मिहिर वीरानी के रोल में वापसी कर रहे हैं, जिससे तुलसी-मिहिर की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर जादू बिखेरेगी.
Z+ सिक्योरिटी के साथ शूटिंग करेंगी एक्ट्रेस
शो की कहानी में पारिवारिक रिश्तों, सास-बहू के ड्रामे और इमोशन्स का तड़का होगा, जो पुराने दर्शकों को नॉस्टैल्जिया देगा और नए दर्शकों को आकर्षित करेगा. एकता कपूर ने इस सीक्वल को और भव्य बनाने की योजना बनाई है. सेट पर सिक्योरिटी के सख्त इंतजाम स्मृति की हाई-प्रोफाइल पॉलिटिशियन छवि को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं.
1833 एपिसोड्स के साथ शो ने रचा था इतिहास
2000 से 2008 तक चले इस शो ने 1833 एपिसोड्स के साथ टीवी इंडस्ट्री में इतिहास रचा था. तुलसी का किरदार निभाकर स्मृति ने आदर्श बहू की छवि बनाई थी. फैंस को उम्मीद है कि यह सीक्वल भी वैसा ही जादू चलाएगा. शो जल्द ही स्टार प्लस या किसी अन्य बड़े प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट हो सकता है.