
कितनी दौलत के मालिक हैं अरशद वारसी? जानें एक्टर की नेटवर्थ
Antima Pal
2025/05/30 16:57:15 IST

सर्किट के किरदार से मिली पॉपुलैरिटी
एक्टर को 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में सर्किट के किरदार से घर-घर में पहचान मिली.
Credit: Social Media
शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर हैं एक्टर
अरशद वारसी अपनी शानदार कॉमेडी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
Credit: Social Media
स्टॉक मार्केट घोटाले को लेकर चर्चा में आए अरशद
लेकिन हाल ही में वे और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी सेबी के एक स्टॉक मार्केट घोटाले से जुड़े मामले में चर्चा में आए.
Credit: Social Media 
SEBI ने लिया तगड़ा एक्शन
अब 1 साल तक शेयर मार्केट से अरशद वारसी मुनाफा नहीं कमा पाएंगे.
Credit: Social Media
कारोबार करने पर लगा दिया प्रतिबंध
सेबी ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी समेत 57 अन्य संस्थाओं पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Credit: Social Media 
इतनी है एक्टर की नेटवर्थ
आपको बता दें कि अरशद की कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये के आसपास है.
Credit: Social Media 
यहां से करते हैं मोटी कमाई
उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनकी फिल्में, टीवी शो, और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं.
Credit: Social Media
इन हिट फिल्मों में किया काम
अरशद ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, गोलमाल सीरीज, धमाल, जॉली एलएलबी, और इश्किया जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
Credit: Social Media 
एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतनी फीस
एक्टर प्रति फिल्म से लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं
Credit: Social Media