Kaun Banega Crorepati 17: भारत का सबसे मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 17वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रहा है. इस शो के होस्ट, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, एक बार फिर दर्शकों को अपने अनोखे अंदाज और ज्ञान से भरे सवालों के साथ मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में रिलीज हुए पहले प्रोमो ने शो की प्रीमियर डेट और समय की घोषणा की है, जिसने प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा दिया है.
कब शुरू होगा KBC 17
'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन 11 अगस्त 2025 से शुरू होगा. यह शो सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे प्रसारित होगा. हर एपिसोड में दर्शकों को रोमांच, भावनाओं और ज्ञान का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.
कहां देखें KBC 17
यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा. अगर आप टीवी पर शो नहीं देख पाते, तो इसे सोनी लिव ऐप या वेबसाइट पर कभी भी ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं. सोनी लिव पर आप अपने फोन, टैबलेट, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के जरिए शो का मजा ले सकते हैं.
क्या है KBC 17 का खास अंदाज
इस बार का प्रोमो बेहद रोचक है, जिसमें एक साधारण सेल्समैन की कहानी दिखाई गई है. एक अमीर व्यक्ति उसे अपमानित करता है, लेकिन सेल्समैन अपने ज्ञान से उसका मुंह बंद कर देता है. प्रोमो का टैगलाइन 'जहां अक्ल है, वहां अकड़ है' दर्शाता है कि ज्ञान ही असली ताकत है. अमिताभ बच्चन का दमदार अंदाज और शो का प्रेरणादायक संदेश दर्शकों को बांधे रखेगा.
साल 2000 में शुरू हुआ यह शो न सिर्फ मनोरंजन करता है, बल्कि प्रतियोगियों को अपनी बुद्धिमता और मेहनत से करोड़पति बनने का मौका देता है. अमिताभ बच्चन की मेजबानी और प्रेरक कहानियां इस शो को हर घर में खास बनाती हैं. इस सीजन में भी नए सवाल, रोमांचक लाइफलाइन्स और भावनात्मक पल दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं.