India Daily Webstory

40 की उम्र में अब तक कुंवारी है ये एक्ट्रेस, इस डर से नहीं कर रहीं शादी


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/11 16:03:21 IST
Shruti_Haasan_(6)

शादी का ख्याल डराता है

    श्रुति हासन ने कहा, 'मैं शादी के ख्याल से डर जाती हूं, क्योंकि मैंने खुद को बनाने में जिंदगी लगा दी है.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan_(3)

कमिटमेंट में विश्वास है, शादी में नहीं

    उन्होंने कहा, 'मैं वफादारी और कमिटमेंट में यकीन रखती हूं, लेकिन एक कागज के टुकड़े से बंधना डरावना लगता है.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan_(2)

शादी की खूबसूरती को नकारा नहीं

    श्रुति ने बताया, 'मैं शादी से जुड़ी खूबसूरत बातों को मानती हूं, लेकिन उसके लिए शादी जरूरी नहीं समझती.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan_(9)

कभी थी शादी के करीब

    एक्ट्रेस ने खुलासा किया, 'मैं शादी के बहुत करीब थी, लेकिन हमारे विचार नहीं मिले और रिश्ता टूट गया.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan_(1)

मां बनना चाहती हैं, पर सिंगल नहीं

    उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से मां बनना चाहती हूं, लेकिन सिंगल मां नहीं बनना चाहती.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan

बच्चे के लिए दोनों माता-पिता ज़रूरी

    श्रुति का मानना है कि, 'बच्चे को दोनों पेरेंट्स चाहिए होते हैं, सिंगल पेरेंटिंग आदर्श नहीं है.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan_(8)

गोद लेने का विचार

    उन्होंने इशारा किया, 'मैं शायद भविष्य में बच्चा गोद भी ले सकती हूं.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan_(5)

खुद से प्यार करना सीखा

    श्रुति बोलीं, 'अब मैं सिंगल हूं और खुद से ज्यादा प्यार करने लगी हूं.'

India Daily
Credit: Pinterest
Shruti_Haasan_(4)

अकेलेपन को अपनाया

    उन्होंने कहा, 'मैं अकेलेपन से डरती नहीं, बल्कि तन्हाई में सहज रहना सीख रही हूं.'

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories