Attack On Kapil Sharma Cafe: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है, जब कनाडा में स्थित उनके कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. यह हमला ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में कपिल शर्मा के हाल ही में शुरू किए गए ‘कप्स कैफे’ पर हुआ. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोलीबारी की यह घटना देश-विदेश में कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार स्थानीय समयनुसार तड़के सुबह 2:00 बजे हुई. हमलावरों ने कैफे पर नौ राउंड फायरिंग की. बाद में प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े हरजीत सिंह नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमला कपिल शर्मा के पूर्व टीवी शो में निहंग सिखों के पहनावे का मजाक उड़ाने के जवाब में किया गया है.
मुंबई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कपिल शर्मा के ओशिवारा स्थित घर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है. शुक्रवार को उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात देखा गया. सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे फिल्मसिटी में अपने नेटफ्लिक्स शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" की आगामी शूटिंग में हिस्सा लेंगे या नहीं.
यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में रहने वाली भारतीय हस्तियों को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के वैंकूवर स्थित आवास पर भी गोलीबारी हो चुकी है, और गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.
इस ताजा घटना ने एक बार फिर कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी उग्रवादियों की गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं. इन हमलों से प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच चिंता गहराई है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया गया है.
फिलहाल कपिल शर्मा की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन पुलिस और खुफिया एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले रही हैं, खासकर जब इसमें अंतरराष्ट्रीय और सांप्रदायिक पहलू जुड़े हुए हों.