menu-icon
India Daily

Ranveer Singh Birthday: करण जौहर ने रणवीर सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, कविता में ऐसे किया दीपिका पादुकोण का जिक्र

Ranveer Singh Birthday: 6 जुलाई 2025 कोबॉलीवुड के पावरहाउस रणवीर सिंह अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त और फिल्म मेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कविता के साथ उन्हें बधाई दी. इस कविता में करण ने रणवीर के बिंदास व्यक्तित्व, फैशन सेंस, और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए अटूट प्रेम की जमकर तारीफ की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ranveer Singh Birthday
Courtesy: Social Media

Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड के पावरहाउस रणवीर सिंह ने 6 जुलाई 2025 को अपना 40वां जन्मदिन धमाकेदार अंदाज में मनाया, और इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त और फिल्म मेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कविता के साथ उन्हें बधाई दी. इस कविता में करण ने रणवीर के बिंदास व्यक्तित्व, फैशन सेंस, और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए अटूट प्रेम की जमकर तारीफ की. साथ ही, रणवीर ने अपने फैंस को जन्मदिन पर धुरंधर के फर्स्ट लुक के साथ एक शानदार तोहफा भी दिया.

करण जौहर की कविता में रणवीर की तारीफ

करण जौहर ने रणवीर की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए उनके व्यक्तित्व को एक काव्यात्मक अंदाज में बयां किया. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं @ranveersingh. उत्साही आत्मा, चमकती हुई चमक, रात में एक धूमकेतु की तरह चमकता हुआ, हर कदम पर एक जोरदार जयकार, रणवीर चलता है, दुनिया करीब आती है.'

करण ने रणवीर के फैशन सेंस को 'बोल्ड और भव्य' बताते हुए उनकी स्टाइल को एक कैनवास की तरह सराहा, जो हर पोशाक में उनकी बेपरवाह शख्सियत को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'एक फैशनिस्टा बोल्ड और भव्य, सिल्कन सूट और सेक्विन स्टैंड, सपनों और स्वभाव से सजे एक कैनवास, हर पोशाक दहाड़ती है, ‘उसे परवाह नहीं है!'

Ranveer Singh Birthday
Ranveer Singh Birthday Instagram

रणवीर का गोल्डन हार्ट और दीपिका के लिए प्यार

करण ने रणवीर के अभिनय और उनके गर्मजोशी भरे स्वभाव की तारीफ करते हुए उनके 'सोने के दिल' को उजागर किया. उन्होंने लिखा, 'फिर भी यह आदमी और भी गहराई से प्रकट होता है, उसके भीतर सोने का दिल है, एक बड़ा-से-बड़ा, तेजतर्रार लौ, लेकिन प्रसिद्धि से परे दयालु और गर्म. उसकी हंसी गर्मियों के आसमान की तरह लुढ़कती है, उसकी आँखों के पीछे एक नकलची की कला, एक हजार आवाज, छायाएं और तरीके, उसका अभिनय हमें चकित कर देता है.'

दीपिका के लिए रणवीर के प्यार को करण ने खास तौर पर उभारा. उन्होंने लिखा, 'वह मजाक करता है, नाचता है, उछलता-कूदता है, नश्वर दुनिया में एक पागल राजकुमार...फिर भी जड़ें गहरी हैं, एक वफादार बेटा, एक भाई, एक पति, सब एक में. दीपिका की मुस्कान के लिए, माता-पिता के गर्व के लिए.' करण ने रणवीर को 'बॉलीवुड के नीले रंग में इंद्रधनुष' बताते हुए उनकी आत्मा को हमेशा उछलती और गाती हुई बताया.