menu-icon
India Daily

Rohtang Car Accident: रोहतांग दर्रे के पास कार के खाई में गिरने से 4 की मौत, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसा

Rohtang Car Accident: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखू ने इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया और घायल के लिए चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Rohtang Incident
Courtesy: social media

Rohtang Car Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार को बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया. रोहतांग दर्रे के पास राहणी नाला के समीप एक कार अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. मनाली के डिप्टी एसपी केडी शर्मा के अनुसार, कार में कुल पांच लोग सवार थे. भारी बारिश के चलते वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे को 'हृदय विदारक' बताते हुए शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायल को तुरंत और समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

बारिश बनी कहर, सड़कें बंद

राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात को और गंभीर बना दिया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, कुल्लू जिला सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है. यहां बंजार और निरमंड उपमंडल में बारिश के चलते 39 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं.

पिछले सप्ताह शिमला में भी हुआ था हादसा

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब महज एक सप्ताह पहले शिमला के जलोग के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मानसून सीजन में राज्यभर में बारिश और दुर्घटनाओं के चलते अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

सरकार ने राज्य में संवेदनशील इलाकों की स्थिति को देखते हुए नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, खासकर भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में. राहत कार्यों के लिए 24x7 हेल्पलाइन नंबर 1070 भी जारी किया गया है.