menu-icon
India Daily

Julian McMahon Dies: ‘फैंटास्टिक फोर’ के एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन, 56 साल की उम्र में कैंसर से देहांत

Julian McMahon Dies: हॉलीवुड और ऑस्ट्रेलियाई सिनेमा के जाने माने एक्टर जूलियन मैकमोहन, जिन्हें ‘फैंटास्टिक फोर’ में डॉ. डूम और ‘निप/टक’ में डॉ. क्रिश्चियन ट्रॉय के रोल के लिए जाना जाता है, का  2 जुलाई 2025 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. वह 56 साल के थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Julian McMahon Dies
Courtesy: Social Media

Julian McMahon Dies: हॉलीवुड और ऑस्ट्रेलियाई सिनेमा के जाने माने एक्टर जूलियन मैकमोहन, जिन्हें ‘फैंटास्टिक फोर’ में डॉ. डूम और ‘निप/टक’ में डॉ. क्रिश्चियन ट्रॉय के रोल के लिए जाना जाता है, का  2 जुलाई 2025 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. वह 56 साल के थे. उनके निधन की खबर उनकी पत्नी केली मैकमोहन ने डेडलाइन को दिए एक भावनात्मक बयान में साझा की, जिसने फैंस और सह-कलाकारों को गहरे शोक में डुबो दिया.

जूलियन मैकमोहन का निधन

जूलियन मैकमोहन की पत्नी केली ने अपने बयान में कहा, 'मैं खुले दिल से दुनिया को बताना चाहती हूं कि मेरे प्यारे पति जूलियन मैकमोहन का इस सप्ताह कैंसर पर काबू पाने के लिए किए गए बहादुरी भरे प्रयास के बाद शांतिपूर्वक निधन हो गया. जूलियन को जीवन से प्यार था. वह अपने परिवार, दोस्तों, अपने काम, और अपने फैंस से प्यार करता था. उनकी सबसे बड़ी इच्छा थी कि वह अधिक से अधिक लोगों के जीवन में खुशियां ला सके. हम इस समय के दौरान हमारे परिवार को निजी तौर पर शोक मनाने की अनुमति देने के लिए समर्थन मांगते हैं. और हम उन सभी लोगों के लिए कामना करते हैं जिनके लिए जूलियन ने खुशी लाई, वे जीवन में खुशी पाते रहें. हम यादों के लिए आभारी हैं.'  

जूलियन का शानदार करियर

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में 27 जुलाई 1968 को जन्मे जूलियन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बिली मैकमोहन के बेटे थे. उन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरू किया और 1989 में सोप ओपेरा   ‘द पावर, द पैशन’ से अभिनय की शुरुआत की. ‘होम एंड अवे’ (1990-1991) में उनकी भूमिका ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई. हॉलीवुड में, ‘निप/टक’ (2003-2010) में उनकी भूमिका ने उन्हें गोल्डन ग्लोब नामांकन दिलाया. ‘फैंटास्टिक फोर’ (2005) और इसके सीक्वल ‘राइज ऑफ द सिल्वर सर्फर’ (2007) में डॉ. डूम के किरदार ने उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दी. उनकी अन्य फिल्मों में ‘प्रीमोनिशन’, ‘रेड’ , और हालिया ‘द सर्फर’ (2024) शामिल हैं.