Detention Of Ward Sakic: 22 वर्षीय वॉर्ड साकीक, एक Stateless फिलिस्तीनी युवती, अमेरिका में चार महीने तक इमिग्रेशन डिटेंशन में रहीं. हनीमून से लौटते वक्त मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) द्वारा हिरासत में लिया गया.
अपनी रिहाई के बाद साकीक ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'मुझे बिना पानी और खाने के 16 घंटे तक हथकड़ी लगाकर बस में घुमाया गया. जैसे मवेशियों को ढोते हैं, वैसे मुझे ले जाया गया.' उन्होंने कहा, 'सरकार मुझे उस जगह फेंकने जा रही थी, जहां का मुझे कुछ नहीं पता था, न रास्ता, न मकसद.'
वॉर्ड ने अमेरिकी नागरिक ताहिर शेख से शादी की थी. दोनों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने के लिए US Virgin Islands में हनीमून प्लान किया था, क्योंकि उनकी ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया जारी थी. लेकिन अमेरिका लौटते वक्त उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
रिहाई के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश थी, थोड़ा हैरान भी. पांच महीने बाद पहली बार पेड़ देखा.' पति से मिलने के पल को याद करते हुए साकीक ने कहा, 'मैं चिल्लाई, ओ माय गॉड! अब मैं उसे बिना हथकड़ी और शीशे के छू सकती हूं. ये ही असली आज़ादी थी.'
साकीक का जन्म सऊदी अरब में हुआ था, लेकिन वहां जन्म से नागरिकता नहीं मिलती. उनका परिवार अमेरिका टूरिस्ट वीजा पर आया और शरण की मांग की, जो अस्वीकार हो गई. हालांकि, नियमित चेक-इन करते रहने की शर्त पर वे टेक्सास में रह सकते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी सरकार दो बार उन्हें डिपोर्ट करने की कोशिश कर चुकी है. पहली बार, उन्हें उस वक्त इजरायल बॉर्डर भेजा जा रहा था जब इजरायल, ईरान पर एयरस्ट्राइक कर रहा था.