MG Hector Plus: अगर आप एक फैमिली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपकी नजर MG Hector Plus पर है, तो जरा ठहर जाइए! जुलाई 2025 की शुरुआत के साथ ही JSW MG Motor India ने इस दमदार 7-सीटर SUV की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब Hector Plus को खरीदने के लिए आपको पहले से 30,400 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे.
हालांकि कीमत बढ़ी है, लेकिन SUV में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसकी स्टाइल, फीचर्स और दमदार इंजन पहले जैसे ही हैं. फिर भी, अगर आप एक सेफ और प्रीमियम SUV की तलाश में हैं, तो ये गाड़ी अब भी टॉप चॉइस मानी जा सकती है.
MG Hector Plus के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में औसतन 1.37% की बढ़ोतरी की गई है. अब इसका टॉप वेरिएंट आपको 23.16 लाख रुपये तक में मिलेगा.
SUV में पहले जैसा ही 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0L डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं, जबकि डीजल में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा.
इस SUV में 14-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल डिस्प्ले, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. डुअल-टोन केबिन और लेदर फिनिश इसे प्रीमियम फील देता है.
MG Hector Plus में 6 एयरबैग, ADAS, ESC, TPMS, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. यानी आपकी फैमिली हर सफर में रहेगी पूरी तरह सुरक्षित.
अगर आप एक बड़ी, सेफ और फीचर्स से भरपूर SUV की तलाश में हैं तो MG Hector Plus अब भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. हां, कीमत थोड़ी बढ़ी है, लेकिन जो फीचर्स मिल रहे हैं, वो पैसे वसूल जरूर कराते हैं.