itel City 100 Launch: Itel ने भारत में City 100 नाम से एक नया बजट फोन लॉन्च किया है. यह फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में स्टाइलिश और मजबूत स्मार्टफोन चाहते हैं. यह IP64 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह डस्टप्रूफ और स्प्लैश-रेजिस्टेंट है जिससे बारिश और धूल से यह सुरक्षित रहेगा. यह 7.65mm यूनिबॉडी डिजाइन के साथ काफी एडवांस लुक में पेश किया गया है.
itel City 100 की कीमत: इस फोन की कीमत 7,559 रुपये है. इसके साथ 2,999 का फ्री मैग्नेटिक स्पीकर दिया जा रहा है. साथ ही 100 दिन का फ्री स्क्रीन रिप्लेमेंट दिया जा रहा है. इसे भारत में रिटेल स्टोर पर उपलब्ध करया गया है.
itel City 100 के फीचर्स:
यह फोन तीन कलर में आता है जिसमें नेवी ब्लू, फेयरी पर्पल और प्योर टाइटेनियम शामिल हैं. यह फोन यूनिसॉक T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 4GB रैम दी गई है. साथ ही 12 जीबी तक वर्चुअल रैम के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. इसमें आपके ऐप्स, फोटो और वीडियो के लिए 128GB इंटरनल स्टोरेज भी है.
फोन की स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.75 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. इसमें 700 निट्स की ब्राइटनेस भी है, जिससे आप सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन को साफ देख सकते हैं. इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है. इसमें Aivana 3.0, Itel का स्मार्ट AI असिस्टेंट भी है.
फ़ोन में 13MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा साइड फिगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और IR ब्लास्टर और डुअल-बैंड वाई-फ़ाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.