Hisar Robbery: हिसार के बरवाला कस्बे में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली चोरी की घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी. अग्रोहा रोड पर स्थित 'श्री बाबा वजीरनाथ खल व बिनोला भंडार' में एक अज्ञात युवक ने दुकानदार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर ₹2.70 लाख की नगदी चुरा ली. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दुकान के मालिक जयप्रकाश ने बताया, "रोजमर्रा की तरह शुक्रवार को मैं अपनी दुकान पर मौजूद था. कुछ जरूरी काम के चलते मैं दुकान के पिछले हिस्से में गया था. इस दौरान दुकान का मुख्य दरवाजा खुला था और गल्ले में ₹2,70,000 की नकदी रखी थी. गलती से मैं गल्ले की चाबी अंदर ही छोड़ गया." उनकी यह छोटी सी लापरवाही चोर के लिए बड़ा अवसर बन गई.जब जयप्रकाश वापस लौटे तो गल्ला खुला हुआ था और उसमें रखी पूरी रकम गायब थी. आनन-फानन में उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें सारी कहानी स्पष्ट हो गई.
हिसार के बरवाला कस्बे में शुक्रवार को 'श्री बाबा वजीरनाथ खल व बिनोला भंडार' में एक अज्ञात युवक ने दुकानदार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर ₹2.70 लाख की नगदी चुरा ली. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.#hisar #haryana #cctv pic.twitter.com/pjTMkQTJIh
— GARIMA SINGH (@azad_garima) July 5, 2025
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पानी पीने के बहाने दुकान में घुसता दिखाई दिया. मौका देखते ही उसने गल्ले की चाबी का इस्तेमाल किया और ₹2.70 लाख की नकदी अपनी जेब में डालकर फरार हो गया. फुटेज में चोर की हरकतें साफ दिख रही हैं, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जयप्रकाश ने आसपास के इलाकों में युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बरवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जयप्रकाश ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि पुलिस इस चोर को जल्द पकड़े और मेरी मेहनत की कमाई वापस दिलाए." पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
व्यापारियों में दहशत
यह घटना स्थानीय व्यापारियों के लिए एक चेतावनी है. दुकानों में नकदी और कीमती सामान की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम और सतर्कता जरूरी है. पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षित ताले का उपयोग करें.हिसार में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस सनसनीखेज चोरी ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.