menu-icon
India Daily

IPL 2026 से पहले संन्यास ले लेंगे एमएस धोनी! माही ने खुद खोला बड़ा राज

MS Dhoni: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में इस बीच खुद धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी जानकारी दी है.

MS Dhoni
Courtesy: Social Media

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास  ले लिया है. हालांकि, फैंस का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ है और वे जब भी आईपीएल में खेलने के लिए मैदान पर आते हैं, तो प्रशंसक बड़ी मात्रा में उन्हें देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं. ऐसे में पिछले कई सीजन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे.

साल 2023 के सीजन में भी ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि धोनी आईपीएल को अलविदा कहने वाले हैं. उस माही की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. हालांकि, धोनी ने इसके बाद भी खेलने का फैसला किया और वे आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में उन्होंने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

एमएस धोनी ने संन्यास को लेकर किया खुलासा

धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने संन्यास को लेकर बात कर रहे हैं. धोनी को कहते हुए सुना जा सकता है कि "संन्यास के बारे में फैसला लेने का मेरे पार बहुत समय है. अगर आप यह पूछेंगे कि मैं पीली जर्सी के साथ रहूंगा या नहीं. तो मेरा जवाब हां होने वाला है फिर चाहे मैं टीम के लिए खेलूं या नहीं. मैं टीम के साथ रहने वाला हूं. हम सीएसके के साथ हैं और अगले 15-20 सालों तक साथ रहने वाले हैं."

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी को लेकर दिया था बयान

इससे पहले भी धोनी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए बताया था कि "अगले सीजन ऋतुराज गायकवाड़ चोट के बाद वापसी करने वाले हैं. ऐसे में वे टीम के साथ जुड़े रहेंगे और टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे."

IPL 2025 से बाहर हो गए थे गायकवाड़

गायकवाड़ आईपीएल 2025 का पूरा सीजन नहीं खेल सके थे. वे अंगूठे की चोट की वजह से टूर्नामेंट के बीच ही बाहर हो गए थे. इसके बाद टीम की कप्तानी एक बार फिर से एमएस धोनी ने संभाली थी लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.